Saloon Business Idea: सलून बिजनेस की डिमांड साल के 12 महीने एक समान बनी रहती है। ऐसे में आप इस बिजनेस में एंटर करके खुद का अच्छा सेटअप कर सकते हैं। सलून बिजनेस की डिमांड समय के साथ बहुत तेजी से बढ़ चुकी है। अब सिर्फ महिलाएं ब्यूटी पार्लर में जाकर खर्चा नहीं करती है बल्कि आदमी और बच्चे भी पार्लर और सालों में जाकर अपनी लुक पर खर्च करते हैं।
इसी वजह से अब शहरों में ही नहीं बल्कि गांव में भी जेंट्स और किड्स सालों ओपन होना शुरू हो गए हैं और यहां पर बहुत अच्छी कमाई की अपॉर्चुनिटी आपको मिलती है, आइये इसके बारे में जानते हैं।
Saloon Business Idea
अगर आप खुद का सलून या जेंट्स पार्लर ओपन करना चाहते हैं। सबसे पहले आपको अपने एरिया में किस प्रकार के ग्राहक ज्यादा मिलते हैं इसका सर्वे कर लेना है। आपको एक अच्छी आबादी वाले एरिया में इस बिजनेस को शुरू करना है ताकि कस्टमर की कमी आपको कभी ना हो। उस एरिया में कितना पैसा लोग खर्च कर सकते हैं कौन-कौन से सर्विस का उपयोग कर पाएंगे यह आपको पहले ही तलाश करना होगा।
कैसे शुरू करें जेंट्स पार्लर बिजनेस
एक जेंट्स पार्लर बिजनेस शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस रजिस्ट्रेशन जीएसटी नंबर जैसी प्रक्रिया को पहले ही पूरा कर लेना है। इसके साथ ही पार्लर ओपन करने के लिए एक अच्छी लोकेशन का होना जरूरी है। जहां पर कोई भी कस्टमर आसानी से पहुंच सके और आपको ज्यादा मार्केटिंग की आवश्यकता ना हो।
पार्लर बिजनेस में सरकारी मदद
जेंट्स पार्लर ओपन करना चाहते हैं तो यहां पर विभिन्न प्रकार की मशीनरी, कुर्सियां, मिरर, फर्नीचर जैसा पूरा सेटअप करने के लिए आपको 2 से 3 लाख रुपए तक की जरूरत पड़ती है। आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। अधिकतम आप 10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता इस बिजनेस के लिए प्राप्त कर सकते हैं।
पार्लर बिजनेस में कमाई की संभावना
अगर आप जेंट्स और किड्स पार्लर ओपन करते हैं तो यहां पर आपकी कमाई की कोई लिमिट नहीं है। रोजाना आपको अच्छे कस्टमर मिलेंगे, शादियों के सीजन में ऐसे पार्लर में बहुत ज्यादा भीड़ मोड़ने लगती है। अगर आप मार्केटिंग करते हैं और अच्छे ग्राहक प्राप्त करने में सफल होते हैं तो हर महीने लाखों रुपए की कमाई आराम से कर पाएंगे।