PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार की ओर से 24 फरवरी 2025 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की 19वीं किस्त (19th installment) के 2,000 रुपये जारी कर दिए गए थे. इस किस्त में करीब 9.8 करोड़ किसानों को 2,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की गई थी. अभी भी बड़ी संख्या में किसान ऐसे हैं जिन्हें पास किस्त का मैसेज नहीं आया है.
अगर आपके पास किस्त का संदेश नहीं आया तो जल्द ही बैंक जाकर इसे चेक कर सकते हैं. बैंक जाने के बाद आपको किस्त नहीं मिलने की जानकारी मिली तो फिर शिकायत के जरिए समस्या का समाधान कर सकते हैं. ऑनलाइन शिकायत के जरिए आपकी सब समस्याओं का हल हो जाएगा, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. शिकायत कैसे करें यह सब प्रोसेस नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.
पोर्टल पर जाकर दर्ज कराएं शिकायत
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की 19वीं किस्त (19th installment) का पैसा नहीं मिलने पर आप आराम से PM-Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां अपनी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, जहां सब दिक्कत खत्म हो जाएगी. शिकायत दर्ज करवाने के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने का काम कर रहे हैं.
इसके लिए आपको कंप्यूटर या फोन पर योजना की आधिकारिक वेबसाइट को खोलें.
यहां फिर आराम से किसान कॉर्नर का ऑप्शन मिल जाएगा, जहां क्लिक करना पड़ेगा.
इसके बाद किसान कॉर्नर में आपको ‘शिकायत दर्ज कराने की जरूरत पड़ेगी. यहां आपको विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा.
यहां शिकायत दर्ज कर जानकारी भरनी पड़ेगी और शिकायत को सबमिट करना होगा.
इसके बाद किसान कॉर्नर सेक्शन पर आप अपनी शिकायत का स्टेटस की भी जानकारी लेने का काम कर सकते हैं. इस ऑप्शन से आप कंप्लेन स्टेटस आसानी से ट्रैक करने का काम कर सकते हैं.
यहां से भी करें शिकायत
पीएम किसान किस्त (pm kisan kist) नहीं मिलने पर आप आराम से PM-Kisan हेल्पलाइन नंबर 1800-115-526 या 155261 पर कॉल करने का काम कर सकते हैं. यह हेल्पलाइन नंबर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलता रहता है, जहां सब समस्या का समाधान हो जाएगा.
जानिए किन वजहों से अटक जाती किस्त?
कई बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किासनों को e-KYC करवाना जरूरी है.
ऐसी स्थिति में जिनकी ई-केवाईसी का काम नहीं होता है उनकी किस्त का पैसा रुक जाता है.
इसके अलावा बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड या आधार नंबर में कुछ गलती हो जाए तो ट्रांजेक्शन पूरी तरह फेल हो जा सकता है.
अधूरे कागज रहने के चलते भी किस्त की रकम अटक जाती है, जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.