UIDAI UPDATE: 5 और 15 साल की उम्र में बच्चे का Aadhaar Card जरूर करवा लें अपडेट, जानें वजह

Aadhar Card Update: भारत में Aadhaar Card बहुत ही जरूरी कागजात बन गया है, जिसके नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है. वैसे Aadhaar Card को अब नागरिकता के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है. सरकार ने इसकी बाध्यता को काफी बढ़ा दिया है. Aadhaar Card दिखाकर ही बच्चों का एडमिशन से लेकर बैंक अकाउंट तक ओपन होता है.

इसे समय-समय पर लोगों को अपडेट भी कराते रहना चाहिए. क्या आपको पता है कि 5 साल और 15 साल की आयु में बच्चे का Aadhaar Card जरूरी अपडेट कराना चाहिए. अगर किसी वजह से आपने यह अपडेट नहीं कराया तो दिक्कत हो सकती है. Aadhaar Card अपडेट नहीं कराने पर उसे आगे पढ़ाई से लेकर अन्य किसी भी काम में परेशानी हो सकती है. इससे जरूरी बातें नीचे जान सकते हैं.

5 साल और 15 साल की उम्र में Aadhaar Card कराएं अपडेट

UIDAI के नियमों के अनुसार, Aadhaar Card साला में दो बार बायोमेट्रिक कराना जरूरी रहता है. इसमें पहली बार 5 वर्ष और दूसरी बार 15 वर्ष की उम्र पर होता है. इस पूरी प्रक्रिया को मैंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट के नाम से भी जाना जाता है. प्रक्रिया में बच्चे के फोटो, उंगलियों के निशान (फिंगरप्रिंट) और आंखों की स्कैनिंग (आईरिस) को दोबारा रिकॉर्ड करने का काम किया जाता है.

UIDAI ने कुछ दिन पहले पोस्ट के जरिए बताया था कि बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट करवाना जरूरी रहता है. आपने यह काम नहीं कराया तो आगे किसी भी तरह की बढ़ाई या प्रतियोगी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने में प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है. समस्या से बचाव को 5 साल और 15 साल की उम्र में Aadhaar Card को जरूरी अपडेट करवा सकते हैं.

15 की आयु में अपडेट कराना क्यों जरूरी?

जानकारी के लिए बता दें कि बच्चे के शरीर के साथ उसे बायोमेट्रिक्स में भी बदलाव होता रहता है. इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए 15 साल की आयु में फिर से बायोमेट्रिक अपडेट कराना बहुत ही आवश्यक होता है. इसमें बच्चे के फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और नई फोटो जोड़ने का काम किया जाता है. इससे आधार कार्ड भविष्य में भी वैलिड बना रहता है. आप समय रहते इसे जरूर अपडेट करवा लें.