Wedding Planner Business Kaise Kare: भारत एक ऐसा देश है जिसमें हर साल शादियों के सीजन में लाखों की संख्या में शादी संपन्न होती है। पहले की तुलना में अब शादियों में ज्यादा खर्च होने लग गया है। लोग अपनी शादी की प्लानिंग पहले से ही करते हैं इसके लिए उन्हें एक वेडिंग प्लानर की सहायता लगती है। आप भी एक वेडिंग प्लानर बनकर अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
भारत में वेडिंग प्लानर बिजनेस की क्या अपॉर्चुनिटी है? इसको कैसे हम शुरू कर सकते हैं? क्या इसमें इन्वेस्टमेंट और इनकम की संभावना है, चलिए इसके बारे में जानते हैं।
Wedding Planner Business Kaise Kare
अगर आप वेडिंग प्लानिंग बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसकी ट्रेनिंग और एक्सपीरियंस प्राप्त कर लेना है। जब आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहे तो आप कोई बिजनेस प्लान तैयार करना होगा। आपको एक ऑफिस की लोकेशन की जरूरत पड़ेगी, इसके साथ ही आपको अपने बिजनेस को रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस देना होगा। इसके अलावा आपको इस काम में कुछ कर्मचारियों की आवश्यकता होगी और अलग-अलग प्रकार के डेकोरेटिव आइटम की आवश्यकता होगी। नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको बहुत अच्छी मार्केटिंग करनी होगी।
वेटिंग प्लानिंग बिजनेस की आवश्यकता
हम सभी जानते हैं कि गांव हो या शहर हर साल लाखों की संख्या में शादियां होती है। पहले जहां कम पैसे में कम खर्चे में शादी हो जाती थी, अब प्रत्येक शादी के लिए 10 लख रुपए खर्च करना सामान्य बात हो गई है। ग्रामीण क्षेत्र में भी शादियों के खर्च बढ़ चुके हैं। ऐसे में वेडिंग प्लानर का काम इन शादियों को यादगार बनाना होता है। यहां पर अतिथियों की स्वागत से लेकर पूरी वेडिंग में कौन सा काम किस समय होगा, किस अंदाज में होगा इसका पूरा ही प्लानिंग वेडिंग प्लानर करते हैं।
वेडिंग प्लानिंग बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक ऑफिस की आवश्यकता होगी। आपके पास एक लैपटॉप कंप्यूटर आपकी खुद की वेबसाइट सोशल मीडिया पेज आदि होना जरूरी है। ऑफिस का फर्नीचर और इंटीरियर भी आपको खर्च करके लगाना होगा। ऐसे में टोटल इन्वेस्टमेंट आराम से 1.5 लाख रुपए तक चला जाता है। साथ ही आपको हर महीने ऑफिस का किराया, कर्मचारियों की सैलरी, बिजली का बिल और बहुत सारे एडिशनल खर्च उठाने होंगे जो आराम से ₹50000 से ऊपर चला जाता है।
वेडिंग प्लानर बिजनेस में कमाई
शादी का जितना खर्चा होता है उसका 8% से लेकर 10% तक वेडिंग प्लानर का कमिश्नर बन जाता है। अगर किसी शादी में 50 लाख रुपए का खर्चा हो रहा है और आप 8% बचत भी कर रहे हैं तो यहां पर आपकी ₹400000 की कमाई एक शादी से हो जाती है। सामान्य तौर पर एक शादी तीन से चार दिन चलती है। ऐसे में आप समझ सकते हैं की वेडिंग प्लानर बिजनेस में कितनी कमाई है।