APY: बुढ़ापे में होगी बल्ले-बल्ले, हर महीना सरकार देगी 5,000 रुपये महीना पेंशन, जानें अपडेट

नई दिल्ली: भारत सरकार (INDIA Government) के लिए अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) बहुत ही कीमती है, जिसकी सहायता से आप अपना फ्यूचर सिक्योर बना सकते हैं. भविष्य में कमाई का कोई जरिया नहीं और बुढ़ापा अच्छा काटना चाहते है तो फिर देर नहीं करें. आप समय रहते मोदी सरकार की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से जुड़ सकते हैं. यह योजना किसी वरदान की तरह साबित होगी.

इससे आपको हर महीना 5,000 रुपये महीना पेंशन तक का फायदा मिलता है. अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से जुड़ना चाहते हैं तो पहले कुछ जरूरी बातों को समझना पड़ेगा, जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. आप आराम से अटकल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में जुड़ सकते हैं, जिसके बाद निवेश की प्रक्रिया शुरू होगी. अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से जुड़ी जरूरी बातें जानना चाहते हैं तो पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना पड़ेगा.

अटल पेंशन योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

केंद्र की मोदी सरकार (modi government) ने अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) का आगाज साल 2015 में किया था. इस योजना को भारतीय नागरिकों के लिए शुरू किया गया है. इसमें योजना में निवेश करने की मिनिमम आयु 18 साल और मैक्सिमम 60 साल तक निर्धारित की गई है. इस योजना (Atal Pension Yojana) के अंतर्गत लाभार्थियों को 1000 से 5000 रुपये महीना तक पेंशन मिलने का प्रावधान है.

योजना में आप 42 रुपये से लेकर अधिकर 210 रुपये महीना तक का निवेश आराम से कर सकते हैं, जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. पेंशन का फायदा तभी मिलना शुरू होगा, जब आपकी उम्र 60 साल हो जाएगी. अगर योजना में आप 40 साल की आयु से जुड़ते हैं तो मिनिमम 291 रुपये से 1,454 रुपये महीना तक का निवेश करना पड़ेगा, जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

कैसे बैंक में ओपन कराएं खाता?

इसके लिए सबसे पहले आपको बैंक शाखा जाकर खाता ओपन कराना होगा.
इसके बाद आपको नज़दीकी बैंक की शाखा में जाना पड़ेगा.
फिर APY फ़ॉर्म भरना पडे़गा.
इसके बाद फ़ॉर्म में मांगी गई जानकारी भरना पड़ेगी.
इसके बाद आधार कार्ड की फ़ोटोकॉपी जमा करनी पड़ेगी
फ़ॉर्म को संबंधित बैंक शाखा में जमा करने की जरूरत होगी.