Mineral Water Business Idea: पानी हम सभी पीते हैं और यह हमारी शारीरिक जरूरत भी है। सामान्य तौर पर हमें बिल्कुल फ्री में पीने के लिए मिल जाता है, लेकिन बहुत सारे लोग इसी पानी को बेचकर लखपति बन चुके हैं और करोड़पति भी बन चुके हैं। सामान्य पानी पीने लायक नहीं होता है क्योंकि वह प्रदूषण का शिकार होता है। ऐसे में लोग ज्यादातर RO वॉटर या मिनरल वाटर पीना ही पसंद करते हैं।
आप भी अपने एरिया में एक मिनरल वाटर प्लांट लगा सकते हैं और अपने एरिया में लोगों को मिनरल वाटर की सप्लाई कर सकते हैं। इससे आपको हर महीने एक अच्छी कमाई हो सकती है।
Mineral Water Business Idea
मिनरल वाटर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मार्केट रिसर्च तो करनी ही है, साथ ही पूरी बिजनेस प्लानिंग बनानी होगी। अगर आप सही तरीके से यह बिजनेस नहीं चला पाएंगे, तो आपको बिजनेस में नुकसान भी हो सकता है। इसीलिए इस बिजनेस में ध्यान देना बहुत जरूरी होता है।
मिनरल वाटर प्लांट की लोकेशन
मिनरल वाटर प्लांट की लोकेशन आपको एक ही जगह पर सेलेक्ट करनी है, जहां से आप वाटर सप्लाई करेंगे। इसके लिए आपको एक खुली जगह की जरूरत पड़ेगी, जहां पर बिजली की सप्लाई हो और वाहनों के आने-जाने के लिए सड़क की उचित व्यवस्था हो। अगर आप रोड से थोड़ा दूर पीछे की तरफ यह लोकेशन सिलेक्ट करेंगे, तो ज्यादा अच्छा होगा। इसके लिए करीब 1000 से लेकर 1500 वर्ग फीट जगह की जरूरत पड़ती है।
मिनरल वाटर प्लांट के लिए लाइसेंस
मिनरल वाटर प्लांट के लिए आपको GST रजिस्ट्रेशन, फूड डिपार्टमेंट से लाइसेंस, ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन आदि करना होगा। पूरी प्रक्रिया में 30,000 से ₹40,000 तक का खर्चा आता है।
मिनरल वाटर प्लांट के लिए आवश्यक चीजें
- RO Water Plant
- चिलर मशीन
- 1000 लीटर वाटर टैंक
- 20L प्लास्टिक वाटर जार
- वाटर डिस्पेंसर
- इंसुलेटेड वाटर कैंपर
- कमर्शियल बिजली कनेक्शन
मिनरल वाटर प्लांट इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट
एक अच्छा मिनरल वाटर प्लांट शुरू करने के लिए करीब ₹5 लाख का इन्वेस्टमेंट आपको आवश्यक है। बात करें इस बिजनेस में मुनाफे की, तो 20 लीटर का एक मिनरल वाटर जार ₹30 में सप्लाई कर सकते हैं। अगर आप रोजाना 1000 जार भी सप्लाई करेंगे, तो आपकी हर महीने की कमाई ₹90,000 तक भी जा सकती है।