नई दिल्लीः देशभर में हर किसी की इच्छा होती है कि अपने बच्चों का फ्यूचर आर्थिक रूप से सिक्योर बनाया जाए. क्या आपको पता है कि भारत में आप SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश का आरंभ कर सकते हैं. यहां निवेश कर अमीर बन सकते हैं. SIP में आप मिनिमम 5000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. सबसे खास बात की इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
काफी दिन पहले म्यूचुअल फंड ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिय के साथ JanNivesh SIP लॉन्च की गई है. इसमें आप 250 से भी निवेश करने का काम कर सकते हैं. मामूली रकम है जिसे बच्चे भी अपनी पॉकेट मनी से निवेश कर मोटा फंड बनाने का काम कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. JanNivesh SIP के माध्यम निवेशकों की कम को एसबीआई बैलेंस्ड एटवांटेट फंड में निवेश किया जाएगा. वैसे भी यह SBI म्यूचुअल फंड की एक हाइब्रिड स्कीम मानी जाती है.
JanNivesh में कैसे करें निवेश?
क्या आपको पता है कि JanNivesh स्कीम में निवेश कर मोटा फंड आराम से इकट्ठा कर सकते हैं. अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो SBI Yono App के माध्यम कर सकते हैं. इसके अलावा पेटीएम (Paytm), जिरोधा (Zerodha) और ग्रो (Groww) जैसे डिजिटल फिनटेक प्लेटफॉर्म से भी निवेश करने का काम कर सकते हैं.
वहीं, SBI म्यूचुअल फंड की जन निवेश स्कीम में आपको डेली, वीकली और मंथली SIP का ऑप्शन का फायदा आराम से मिल जाएगा. अपनी सहूलियत के हिसाब से इसे चुनने का काम कर सकते हैं.
जानिए 5 वर्ष में कितना मिलेगा रिटर्न?
स्कीम में 250 रुपये महीने का निवेश साल तक करें तो बंपर लाभ मिल सकेगा. इस हिसाब से 5 साल में आपका निवेश 15,000 रुपये तक का होगा. 12 प्रतिशत औसत रिटर्न के हिसाब से 5 साल में 5,276 रुपये का रिटर्न आराम से मिल सकेगा. इस हिासब से 5 वर्ष में 20,276 रुपये आपके होंगे.
10 वर्ष में मिलेगा कितना लाभ?
अगर 250 रुपये महीने का निवेश करते हैं तो 10 साल में 3,000 रुपये जमा करने पड़ेंगे. 1 प्रतिशत के हिसाब से 26,009 रुपये तक का रिटर्न मिल जाएगा. इसमें आपके 56,009 रुपये तक आराम से इकट्ठा हो जाएंगे.