नई दिल्लीः गोरी नागोरी (gori nagori) भी हरियाणवी जगत (haryanvi industry) में किसी परिचय की मोहताज नहीं है जिन्हें देखने को फैंस की भीड़ बेकाबू हो जाती है. हरियाणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) में सपना चौधरी (sapna choudhary) के बाद गोरी नागोरी (gori nagori) का ही नाम आता है, जिन्हें देखने को लोग उतावले बने रहते हैं. आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी (Gori nagori) का एक और डांस वीडियो लोगों के बीच धमाका मचाए हुए हैं जिन्हें देखने को फैंस की भीड़े आपा खो रही है.
गोरी नागोरी (gori nagori) बिंदास अदाओं से हर किसी को सोचने के लिए मजबूर हो रही हैं. हजारों और लाखों लोगों के बीच में खड़े होकर गोरी नागोरी (gori nagori) कूद-कूदकर बवाल मचाती दिख रही हैं जिनका कोई तोड़ भी नहीं है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी (gori nagori) अपनी बिंदास अदाओं से जलवा बिखेर रही हैं, जिन्हें देखने को फैंस बेकाबू होते जा रहे हैं.
गोरी नागोरी ने मचाया धमाल
हरियाणवी जगत (haryanvi industry) में नाम रोशन कर तहलका मचाने वाली गोरी नागोरी (gori nagori) किसी परिचय की मोहताज नहीं है. आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी (gori nagori) बदली-बदली लागे गाने पर बवाल मचा रही हैं. इस वीडियो को मैना ऑडियो पर अपलोड किया गया है, जिसे लोग देखते नहीं देख रहे हैं.
अब तक 5.22 लाख बार वीडियो को देखा जा चुका है, जिसे तीन साल पहले अपलोड किया गया है. अब तक 32 लोग वीडियो पर कमेंट भी कर चुके हैं. सभी गोरी नागोरी को एक फेमस डांसर के रूप में देख रहे हैं, जिनकी तारीफ में कसीदे भी पढ़ रहे हैं.
गोरी नागोरी बिग बॉस पर भी बिखेर चुकी जलवा
क्या आपको पता है कि हरियाणवी क्वीन गोरी नागोरी (gori nagori) बिग बॉस के मंच पर भी जलवा बिखेर चुकी हैं, हैं, जिनका कोई तोड़ नहीं है. जब से बिग बॉस के मंच पर कदम रखा है तभी से उनके चाहने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. उन्हें अब गांव से लेकर शहरों तक में बड़ा ही लाइक किया जाता है.