Dance Video: चोली में पानी डाल Rachna Tiwari ने ठुमकों से मचाई धूम, बार-बार देखा जा रहा वीडियो

Haryanvi Dance Video: रचना तिवारी (rachna tiwari) के ठुमकों का भी कोई तोड़ नहीं है जिन्हें काफी पसंद किया जाता है. गांव-देहात से लेकर शहरों तक में लोग उनके लटके-झटकों को देखना काफी पसंद करते हैं. फैंस रचना तिवारी (rachna tiwari) के लटके-झटकों को देखकर यादों में खो जाते हैं.

आपने उनके लटके-झटके नहीं देखा. इस बीच रचना तिवारी (rachna tiwari) का डांस वीडियो फैंस के बीच धूम मचाने का काम काम रहा है. रचना तिवारी (rachna tiwari) कूद-कूदकर डांस करती दिख रही हैं, जिन्हें देखकर हर कोई दीवाना हो रहा है.

रचना तिवारी (rachna tiwari) गले में दुपट्टा डालकर एकदम बिंदास नजर आ रही हैं. यह वीडियो लगभग सवा 5 मिनट का बताया जा रहा है. जिसे देखते फैंस नहीं थक रहे हैं.

इस वीडियो पर अब तक 1.8 मिलियन व्यूज भी मिल चुके हैं. लोग तरह-तरह के कमेंट कर हौसला अफजाई कर रहे हैं जिन्हें आपने नहीं देखा तो सच में कुछ नहीं देखा. वैसे भी उनके लटके झटकों का कोई तोड़ नहीं मिलता दिख रहा है.