Dance Video: सपना का मिला तोड़, तू देख रंगीली बहू तेरी गाने पर SUNITA BABY ने उड़ाई नींद, जमकर बरसे नोट

Haryanvi Dance Video: हरियाणवी जगत (haryanvi industry) में सपना चौधरी (sapna choudhary) पहले नंबर की डांसर मानी जाती हैं लेकिन क्या आपतो पता होना चाहिए कि उनके अलावा भी कई क्वीन लोगों के बीच तहलका मचाने का काम कर रही हैं. इस कड़ी में बात चाहें गोरी नागोरी (gori nagori) की हो या फिर सुनीता बेबी, रचना तिवारी और कोमल चौधरी की. मतलब सभी डांसर सपना को टक्कर देती दिख रही हैं.

हम आपको सुनीता बेबी (sunita baby) के डांसर वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर सुनीता बेबी (sunita baby) का डांस वीडियो तहलका मचाता दिख रहा है, जिनके ऊपर खूब नोटों की बारिश हो रही है. सुनीता बेबी (sunita baby) अपनी बिंदास अदाओं से फैंस का दिल जीतती दिख रही हैं जिनका कोई तोड़ भी नहीं है. आप देख सकते हैं कि टाइट सूट में सुनीता बेबी (sunita baby) बहुत क्यूट दिख रही हैं. उनके साथ-साथ कुछ और लोग भी ठुमके लगाकर फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं.

होली से पहले सुनीता बेबी का डांस वायरल

हरियाणवी जगत (haryanvi industry) में सेकेंड क्वीन कहे जाने वाली सुनीता बेबी (sunita baby) का डांस वीडियो होली से पहले सोशल मीडिया पर तहलका मचाता दिख रहा है. तू देख रंगीली बहू तेरी गाने पर धमाल मचाने का काम कर रही हैं जिनका कोई तोड़ नहीं दिख रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मात्र 3 मिनट का बताया जा रहा है.

इस वीडियो पर फैंस अलग-अलग तरीके से कमेंट कर हौसला अफजाई कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो को 1.3 मिलियन बार देखा जा चुका है. वीडियो एक साल पहले अपलोड किया गया है. साढ़े 5.5 हजार से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं.

सपना को टक्कर दे रहीं सुनीता बेबी

फैंस की मानें तो सुनीता बेबी को सपना चौधरी का तोड़ कहा जाता है. लोग सुनीता बेबी (sunita baby) क्यूट पन और अपने ठुमकों से सपना कौ टक्कर देती नजर आती हैं. उन्हें देखने को भी फैंस दीवाने बन रहते हैं, जहां कार्यक्रम वहां हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है.