Dance Video: सिर्फ सपना चौधरी, गोरी नागोरी और रचना तिवारी तक ही हरियाणवी इंडस्ट्री सीमित नहीं है. इनके अलावा भी कुछ क्वीन लोगों के बीच गर्दा मचाने का काम कर रही हैं, जिन्हें देख हर किसी का दिल फिसल रहा है. इस बीच सुनीता बेबी (SUNITA BABY) की हम बात कर रहे हैं जिन्हें देखने को फैंस की भीड़ बेकाबू होती जा रही है, जिनका कोई तोड़ नहीं है.
डांसर बेहिसाब तरीके से बवाल मचाने का काम कर रही है, जिन्हें सोचने को लोग मजबूर हो जाते हैं. सुनीता बेबी (SUNITA BABY) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिन्हें देखकर फैंस दीवाने होते जा रहे हैं, जो हर किसी का दिल जीतने का काम कर रहे हैं.
सितारों वाले सूट में सुनीता बेबी (SUNITA BABY) बहुत सुंदर चमक रही हैं. उनकी खूबसूरती की चर्चा लोगों के बीच में भी खूब हो रही है, जिन्हें देख फैंस का दिल धड़क रहा है. आप आराम से क्लिक कर यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं.
सुनीता बेबी ने इस गाने पर तोड़ा सबका दिल
गाने के बोल भरोटा जोबन का गाने पर सुनीता बेबी (SUNITA BABY) पागल और दीवाना बनाती जा रही हैं, जिनका कोई तोड़ नहीं है. आप देख सकते हैं कि सुनीता बेबी (SUNITA BABY) टाइट सूट में क्यूट चमक रही हैं, जिनके ऊपर लोग नोट बरसा रहे हैं. हाथ में चूड़ियां और कंगन पहनकर सुनीता बेबी उछल-उछलकर बवाल मचाने का काम कर रही हैं.
उनके यूट्यूब वीडियो आपने नहीं देखे तो सच में कुछ नहीं देखा जो लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर रही हैं. वायरल हो रहा वीडियो 3 मिनट 59 सेकेंड यानी 4 मिनट का ही है, जिस पर पैंस तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. अब इस डांस को 93 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं, जिनका चर्चा हर जगह हो रही है.
पहले भी धमाल मचा चुके सुनीता के वीडियो
क्या आपको पता है कि सुनीता बेबी (SUNITA BABY) के लटके-झटके पहले भी सोशल प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने का काम कर चुके हैं. एक नहीं दो नहीं बल्कि लोग बार-बार उनके डांस को देखते नहीं थकते हैं. हर मोर्चे पर उन्हें काफी अच्छा सपोर्ट मिलता दिखाई देता है, जो फैंस को पागल बनाने का काम करती हैं.