Haryanvi Dance Video: सपना चौधरी (sapna choudhary) की तरह अब गोरी नागोरी (gori nagori) भी हरियाणवी जगत में फेमस होती जा रही हैं. जैसे सपना के लटके-झटके सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने का काम करते हैं, ठीक वैसे ही गोरी नागोरी (gori nagori) भी लोगों के बीच खूब गदर मचाती नजर आती हैं. आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी (gori nagori) का एक ऐसा ही डांस वीडियो तूफान मचाता दिख रहा है.
इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी (gori nagori) बहुत ही क्यूट चमक रही हैं, जिनका कोई तोड़ नहीं है. सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी (gori nagori) मंच पर उछल-उछल कर ठुमके लगा रही हैं, जिनका जलवा देखकर युवाओं के साथ बूढ़े भी नाच रहे हैं. बूढ़ों की भीड़ भी खड़े होकर झूमने को मजबूर हो रही है.
गजब गाने पर गोरी नागोरी ने मचाया धमाल
गोरी नागोरी (gori nagori) ओ तेरी जुल्फें बिखरती जावे गाने पर बवाल मचाती जा रही हैं, जिनके यूट्यूब वीडियो का कोई तोड़ नहीं है. गोरी नागोरी लाल चोली और लहंगे में एकदम क्यूट चमक रही हैं. यह वीडियो अंधेरी रात का बताया जा रहा है. मात्र 2 मिनट 40 सेकेंड के गाने पर गोरी नागोरी धमाल मचाने का काम कर रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो को अब तक 1.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सबसे खास बात गोरी नागोरी के इस वीडियो को 1 साल पहले अपलोड किया गया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
गोरी नागोरी का बढ़ रहा रुतबा
जानकारी के लिए बता दें कि गोरी नागोरी का रुतबा लगातार बढ़ता जा रहा है. हरियाणवी जगत में अगर सपना चौधरी के बाद कोई डांसर है तो उनका नाम गोरी नागोरी ही है. उनके चाहने वाले गांव-कस्बों और शहरों में भी खूब मिल जाते हैं. उन्होंने बिग बॉस के मंच पर भी अपनी अलग ही छाप छोड़ी है. यहां कदम रखने के बाद उनकी लोकप्रियता में चार चांद लग गए.