Haryanvi Dance Video: गोरी नागोरी (gori nagori) का भी एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाने का काम कर रहा है जिनके लटकेक-झटके पर हर कोई कुर्बान होता दिख रहा है. वैसे भी हरियाणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) में गोरी नगोरी (gori nagori) दूसरे नंबर की क्वीन मानी जाती हैं, जिन्होंने बिग बॉस के मंच पर भी तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी (gori nagori) का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें डांसर हर किसी का दिल जीतती दिख रही हैं, जिनका कोई तोड़ नहीं है. डांसर लहंगा और चोली में एकदम क्यूट चमक रही हैं, जिनके साथ-साथ बाकी महिलाएं भी ठुमके लगाने का काम कर रही हैं, जिनका कोई तोड़ नहीं है.
आपने गोरी नागोरी (gori nagori) का जलवा नहीं देखा तो सच में फिर कुछ नहीं देखा. नीचे जो वीडियो पेस्ट किया गया है, उस पर क्लिक करके देख सकते है.
गोरी नागोरी ने जीता बूढ़ों का भी दिल
पर रोमांटिक कार्यक्रमों में बूढ़ों की भीड़ बहुत कम देखी होगी, लेकिन गोरी नागोरी (gori nagori) के टैंट में ऐसा नहं होता है. उनके जहां भी कार्यक्रम हो वहां फैंस की भीड़ मदहोश होती नजर आती हैं. बूढ़े, जवान सब ही बड़ी संख्या में इकट्ठे होते हैं. गोरी नागोरी घूंघरू टूटेंगे गाने पर धमाका मचाती दिख रही हैं जिनका कोई मुकाबला नहीं है.
सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे वीडियो को अब तक 2.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को तीन साल पहले अपलोड किया गया है, जिनका कोई तोड़ नहीं है. अब तक लगभग सवा सात सौ से ज्यादा लोग कमेंट भी कर चुके हैं.
पहले भी वायरल हो चुके गोरी नागोरी
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी (gori nagori) का जलवा किसी बॉलीवुड सेलेब्स की तरह है. पहले भी उनके यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल होते रहे हैं. उनके लटके-झटकों को सपना चौधरी के बाद गिना जाता है.