Haryanvi Song: जेल करावेगी रे छोरी गाने पर सोनम गुजरी ने सपना और बेबी को किया फेल! जमकर नाची क्वीन

Haryanvi Song: सपना चौधरी, कोमल रंगीली और गोरी नागोरी ही नहीं अब हरियाणवी जगत (haryanvi industry) में और भी कुछ ऐसी डांसर हैं जो नए-नए मुकाम हासिल कर रही हैं. आपका ध्यान रचना तिवारी और सुनीता बेबी की तरफ जा रहा होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. हम आपको एक नई नवेली हरियाणवी डांसर के बारे में बताने जा रहे हैं. इस डांसर का नाम कुछ और नहीं बल्कि सोनम गूजरी है.

उनके बिंदास ठुमके हर किसी का दिल जीतने का काम कर रहे हैं, जिनका कोई तोड़ नहीं है. उनके कहीं भी कार्यक्रम होते हैं तो युवा, बूढ़े और महिलाएं मतलब सभी वर्ग के लोग इकट्ठा हो जाते हैं. इस बीच सोनम गूजरी (sonam gujari) का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाने का काम कर रहा है. आप देख सकते हैं कि सोनम गूजरी (sonam gujari) कमरतोड़ डांस से सबका दिल जीतती दिख रही हैं जिनका कोई तोड़ नहीं है.

सोनम गूजरी ने लूटी महफिल

हरियाणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) में नया नाम सोनम गूजरी (sonam gujari) अपने ठुमकों से सपना चौधरी और सुनीता बेबी (sunita baby) को भी टक्कर देती दिख रही हैं. आप देख सकते हैं कि जेल करावेगी रे छोरी गाने पर सोनम गूजरी गर्दा मचाती दिख रही हैं, जिनके चाहने वाले आपको बड़ी संख्या में मिल जाएंगे. यह डांस वीडियो 8 मिनट का बताया जा रहा है.

मीणा म्यूजिक चैनल पर डांस वीडियो को पब्लिश किया गया है. व्यूज की बात करें तो 7.5 मिलियन से ज्यादा लोग अभी तक इसे देख चुके हैं. वीडियो को 2 साल पहले अपलोड किया गया है. आप बिल्कुल भी वीडियो देखने को मौका ना गंवाएं. अब तक 211 लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर चुके हैं.

हरियाणवी जगत में कई क्वीन मचा रही गर्दा

हरियाणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) में कई ऐसी क्वीन हैं, जिनके लोग दीवाने हैं. इसमें सपना चौधरी, सुनीता बेबी, कोमल रंगीली और गोरी नागोरी का नाम शामिल है. इन सभी डांसरों को सोशल मीडिया पर भी खूब प्यार मिलता है. सोनम गूजरी (sonam gujari) को भी इस बीच काफी लाइक किया जा रहा है. आपने उनके यूट्यूब वीडियो देख लिए तो सच में दिल दे बैठेंगे.