‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दया भाभी का वीडियो वायरल, तस्वीर देख फैंस हुए हैरान

नई दिल्लीः भारतीय सिनेमा जगत indian cinema industry) में कई ऐसे कार्यक्रम हैं जो टेलीविजन पर काफी फेमस हैं. फेमस हुए सभी कार्यक्रमों में किरदार निभाने वाले अभिनेता और अभिनेत्रियों को भी नए-नए मुकाम हासिल हुए हैं. आज हम तारक मेहता का उल्टा चश्मा (taarak mehta ka ooltah chashmah) कार्यक्रम की बात कर रहे हैं. इस कार्यक्रम ने देश के हर कोने में अपनी छाप छोड़ी है.

यह भारत के मशहूर शो में से एक माना जाता है, जिसकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है. वैसे भी यह अन्य शो से बिल्कुल अलग नजर आता है. साफ-सुथरे कार्यक्रम की वजह से सोसाइटी में काफी उतार-चड़ाव देखने को मिला है. वैसे भी इस सीरियल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है.

इस सीरियल में किरदार निभाने वाले दया भाभी की भी अपनी अलग पहचान हैं. उन्होंने अपने रोल से हर किसी को प्रभावित करने का काम किया है.

दया भाभी का वीडियो वायरल

तारक मेहता उल्टा चश्मा (taarak mehta ka ooltah chashmah) में किरदार निभाने वालीं दया भाभी लोगों के बीच बहुत ही लोकप्रिय मानी जाती हैं. यह रोल दिशा वकानी ने निभाया था औ उन्हें अपने अभिनय के लिए काफी सराहा बी गया है. दिशा वकानी की शानदार कॉमिक टाइमिंग और उनके बोलने का तरीके सभी बहुत बड़े फैन हैं.

वैसे भी दया भाभी अपने खास अभिनय से आज हर घर में जगह बना चुकी हैं. क्या आपक जानते हैं कि इस सीरियल से पहले दिशा क्या काम करती थीं. उन्होंने दया भाभी का किरदार निभाकर सिनेमा की दुनिया में ऐसी जगह बनाई, जिन्हें सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जाता है.

दिशा वकानी कर रही दिलों पर राज

दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा से अलग ही पहचान बनाने का काम किया है. में रोल पाने से पहले से इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करने का काम किया था. अपने स्ट्रगलिंग वाले दिनों में उन्होंने बी-ग्रेड फिल्म में भी काम कर लोगों का दिल जीता है. 1997 में आई फिल्म ‘कमसिन: द अनटच्ड’ में दिशा ने बोल्ड सीन भी किया था.