Video: इस गाने पर सपना चौधरी 1 दिन में बन गई थीं सुपरस्टार, आज भी पसंद करते लोग, आप भी देखें ठुमके

Haryanvi Dance Video: छोटे-छोटे मंच पर बड़े एक्ट्रेस के साथ दो चार मिनट के शो में डांस करने वाला शख्स भले कैसे सोच सकता है कि वो एक दिन सिनेमा जगत (cinema industry) में अपनी पहचान बना लेगा. वो भी बॉलीवुड और हॉलीवुड (bollywood and hollwood) के बढ़ते दौर में. भारत की छोटी इंडस्ट्री हरियाणवी में सपना चौधरी (sapna choudhary) ने अपनी मेहनत और लगन से पहचान बनाने की मिसाल पेश की.

वे गांव और कस्बों के उन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं जो हार मानकर घर बैठ जाते हैं. सपना चौधरी (sapna chpudhary) को आज केवल हरियाणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) ही नहीं बल्कि बाकी सिनेमा जगत भी देखना पसंद करते हैं. उनकी लोकप्रियता किसी बॉलीवुड सेलेब्स (bollywood celebs) की तरह है. सपना चौधरी (sapna choudhary) वर्तमान में बहुत पॉपुलर डांसर हैं जिनके चाहने वाले आपको हर जगह मिल जाएंगे.

चाहें किसी गांव की बात हो या फिर शहर की. क्या आपको पता है कि एक ऐसा गाना भी वायरल हो रहा है, जिसने सपना चौधरी को नया आयाम दिया था. आज भी लोग इस गाने को सुनना और देखना पसंद करते हैं.

इस गाने पर सपना बन गईं थीं सुपरस्टार

हरियाणवी जगत (haryanvi industry) में बहुत नाम कमाने वाली सपना चौधरी (sapna choudhary) के चाहने वाले आपको हर जगह मिल जाएंगे. सपना चौधरी (sapna choudhary) का एक ऐसी डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं जिससे नया मुकाम हासिल कर लिया. इस गाने का नाम तू थाडा मैं माडी है, जिसके देखकर हर किसी का दिल फिसल रहा है. इस वीडियो को देखने के लिए लोगों में अलग ही उत्साह चमक रहा है. इस डांस वीडियो से ही सपना चौधरी दुनियाभर में फेमस हुई थीं जिन्हें आज भी काफी लाइक किया जाता है.

सपना का नहीं तोड़

हरियाणवी जगत (haryanvi industry) में कहने के लिए तो कई क्वीन आईं, लेकिन सपना चौधरी (sapna choudhary) का कोई तोड़ नहीं मिलता दिख रहा है. रचना तिवारी, गोरी नागोरी और सुनीता बेबी भी उनके सामने सब फेल हैं. आप देख सकते हैं कि वायरल वीडियो को कई लाख बार देखा जा चुका है. फैंस भी कमेंट सेक्शन में तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, जिनका कोई तोड़ नहीं है.