चैंपियन ट्रॉफी के शुरुवात से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। हाल ही में हुए ऑक्शन में RCB ने उन्हें 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अब उनके IPL 2025 में खेलने को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने खुद इस खबर को बताया ।
चोट की वजह से बाहर हुए जैकब बेथेल
इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी 21 साल के जैकब बेथेल ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में शानदार अर्धशतक लगाया था और गेंदबाजी करते हुए भी एक विकेट लिया था। उनके शानदार प्रदर्शन से टीम इंग्लैंड को काफी उम्मीदें थीं लेकिन दूसरे वनडे मुकाबले में चोट के कारण वह मैदान में नहीं उतर सके। इसके बाद जोस बटलर ने पुष्टि की कि बेथेल अब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे।
कल है अंतिम तारीख, इंग्लैंड जल्द करेगा रिप्लेसमेंट की घोषणा
ICC ने 11 फरवरी, 2025 तक का टाइम टाइम दिया है। जिसके तहत सभी टीमें अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं। ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड जल्द ही बेथेल के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकता है।
सैम कर्रन को दिया जा सकता है बेथेल का जगह
क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक इंग्लैंड की टीम में बेथेल की जगह सैम कर्रन को टीम में शामिल कर सकती है। सैम कर्रन जो कि समय काफी शानदार फार्म में चल रहे हैं और इंटरनेशनल T20 लीग में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं।
IPL 2025 में खेलने पर भी सस्पेंस
चोटिल होने के कारण बेथल का आईपीएल में खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है। आईपीएल के ऑक्शन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जैकब बेथल को 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा था। लेकिन अब उनकी चोट को देखते हुए उनका आईपीएल में खेलना मुश्किल लग रहा है जिसकी वजह से बैंगलोर को बड़ा नुक्सान हो सकता है।
IPL 2025 कब शुरू होगा
BCCI के अनुसार आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होगी लेकिन अभी तक इसका शेड्यूल घोषित नहीं किया गया है। ऐसे में RCB को रिप्लेसमेंट के लिए नए खिलाड़ी की तलाश करनी पड़ सकती है।