विराट कोहली रणजी मैच में: दिल्ली ने रेलवे को हराया, शिवम शर्मा की घातक गेंदबाजी दिल्ली को रोंदा

भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने करीब 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की है । अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने रेलवे को पारी और 19 रनों से जबरदस्त तरीके से शिकस्त दी। इस मुकाबले में कोहली पहली पारी में सिर्फ 6 रन बना सके और उन्हें दोबारा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। दिल्ली के गेंदबाजों ने जबरदस्त बोलिंग की और दिल्ली को जबरदस्त जीत दिलाई।

पहली पारी में दिल्ली ने बनाई बढ़त

रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 241 रन बनाया। रेलवे की तरफ से उपेंद्र यादव ने सबसे जयादा स्कोर किया उन्होंने 95 रन बनाए और कर्ण शर्मा ने 50 रन बनाए। दिल्ली के गेंदबाजों में नवदीप सैनी और सुमित माथुर ने तीन-तीन विकेट चटकाए वहीं सिद्धांत शर्मा को दो विकेट और मनी ग्रेवाल को दो विकेट मिले।इसके जवाब में जब दिल्ली बल्लेबाजी करने उतरी तो उन्होंने ने अपनी पहली पारी में 374 रन बनाए, जिसमें कप्तान आयुष बदोनी ने 99 रन बनाए और सुमित माथुर ने 86 रनों की शानदार पारी खेली। रेलवे के लिए हिमांशु सांगवान ने चार और कुणाल यादव ने तीन विकेट लिए। इस तरह दिल्ली की टीम को 133 की बढ़त मिली।

दूसरी पारी में शिवम शर्मा का जलवा

रेलवे जब अपनी दुसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो उनकी दूसरी पारी बेहद खराब रही और पूरी टीम सिर्फ 114 रनों के स्कोर पर आल आउट हो गई। रेलवे की तरफ से सिर्फ अयान चौधरी 30 रन और मोहम्मद सैफ ने 31 रन बनाये। दिल्ली की ओर से स्पिनर शिवम शर्मा ने 5 विकेट लिए , जबकि मनी ग्रेवाल, नवदीप सिंह, सिद्धांत शर्मा और आयुष बदोनी ने टीम के लिए एक-एक विकेट लिया।

विराट कोहली की वापसी नही रही ख़ास

विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद वापसी की और विराट ने पहली पारी में केवल 6 रन ही बना पाय । उन्हें रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड कर दिया। कोहली ने अपनी इस छोटी सी पारी में एक चौका लगाया, लेकिन इस पारी में विराट बड़ा स्कोर नहीं खरा कर पाय । दिल्ली की बेहतरीन बोलिंग की वजह से उन्हें दुसरी पारी में बल्लेबाजे का मौका नहीं मिला।