नई दिल्ली: सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत हुए करीब 2 साल बीत चुका है। इसकी शुरुआत 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई थी। इस अभियान की मदद से बालिकाओं को आर्थिक रूप में मजबूत तथा उनके भविष्य को बेहतर बनाना था। इस शुरुआत से उनको काफी लाभ मिल गया है। पिछले एक दशक के दौरान ये स्कीम काफी उपयोगी हो चुकी है।
4.2 करोड़ से ज्यादा लोगों के खोले गए खाते
वित्त मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नवंबर 2024 के दौरान इस योजना की मदद से 4.2 करोड़ लोगों ने खाता खुलवाया था। एसएसवाई ने लाखों परिवारों को बेटियों की शिक्षा और शादी के लिए आर्थिक योजना बनाने को लेकर काफी सहायता की है।
सुकन्या समृद्धि योजना की क्या है खासियत
सुकन्या समृद्धि योजना की मदद से अपनी बेटियों की पूरी शिक्षा और शादी के खर्च को मैनेज करने के अलावा फंड इकट्ठा करने में अहम भूमिका निभाता है।
न्यून्तम राशि से मिलेगा फायदा
इसमें आपको 250 रूपये तक की न्यून्तम राशि देना होता है।
वहीं इस योजना में आप 1.5 लाख रूपये तक निवेश कर सकते हैं।
कितना लगता है समय
खाता खुलने की तारीख से लेकर 21 साल तक या बेटी का 18 साल की आयु में शादी के बाद तक भी।
इतने टैक्स बेनेफिट का मिलेगा फायदा
यह योजना ईईई श्रेणी में शामिल की गई है। इसमें आपको निवेश के अलावा मैच्योरिटी अमाउंट पर टैक्स नहीं देना होता है।
शिक्षा के लिए बनाएं ये प्लान
इस योजना की मदद से आप 18 साल की उम्र के बाद 50 प्रतिशत तक की राशि को निकाल सकते हैं।
इस योजना में आपको फिक्स्ड डिपाॅजिट जैसी बचत योजना की तुलना में शानदार रिटर्न का फायदा मिल जाता है। 10 सालों में इस योजना की मदद से आपको 8 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है। ये बेटियों के भविष्य को बेहतर करने का विकल्प है।