7th Pay Commission: हो गया कंफर्म! केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में कब होगी बढ़ोतरी? जानें अपडेट

7th Pay Commission: केंद्र की मोदी सरकार (modi government) ने अपने तीसरे शासनकाल का पहला पूर्ण बजट पेश कर दिया. आम बजट में जहां कृषकों का ध्यान रखा गया तो दूसरी तरफ नौकरी पेशे से जुड़े लोगों को भी सौगात दी गई. केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) के महंगाई भत्ते (da) में किसी तरह का ऐलान नहीं हुआ. अब केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (da increase) जल्द ही कर सकती है.

उम्मीद है कि मोदी सरकार (modi government) की तरफ से महंगाई भत्ता मार्च के प्रथम सप्ताह में बढ़ाया जा सकता है. इस बार भी डीए 3 फीसदी तक ही बढ़ने के आसार है. हालांकि, सरकार की तरफ से डीए बढ़ने की तारीख पर अभी कुछ हीं कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में मार्च के प्रथम सप्ताह तक का दावा किया जा रहा है.

डीए में कितनी होगी बढ़ोतरी?

केंद्र सरकार (central government) डीए में 3 फीसदी तक इजाफा (da increase) कर सकती है, जिसके बाद सैलरी में ठीक-ठाक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इस ऐलान के बाद डीए बढ़कर 56 फीसदी हो जाएगा. मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) को 53 फीसदी डीए का फायदा मिल रहा है. इस हिसाब से किसी केंद्रीय कर्मचरियों (central employee) की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

किसी कर्मी की सैलरी 40,000 रुपये है तो 3 फीसदी डीए के हिसाब से 1200 रुपये महीना की बढ़ोतरी होगी. सालाना के हिसाब से कर्मचारी की बेसिक में 14,400 रुपये का इजाफा होगा. इसका फायदा करीब एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को फायदा देखने के लिए मिलेगा. यह राशि महंगाई में बड़ी मददगार बनेगी.

बजट में किसे क्या मिला?

केंद्र सरकार ने अपने पूर्ण बजट में मध्यम वर्ग का महाकुंभ कर दिया. सरकार ने टैक्स फ्री सालाना इनकम में बंपर बढ़ोतरी कर दी है. अब किसी को भी 12 लाख रुपये तक की कमाई पर टैक्स की देनदारी नहीं होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा नौकरी पेशे से जुड़े लोगों को मिलेगा.

पहले 7 लाख रुपये तक सालाना इनकम टैक्स फ्री होती थी, जिसमें 5 लाख का इजाफा किया गया. अब 4 लाख रुपये की सालाना इनकम पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा. यह लिमिट पहले 3 लाख रुपये थी, जिसमें अब 1 लाख रुपये का इजाफा किया गया है.