7th Pay Commission: कर्मचारियों का इंतजार खत्म, डीए में हुई 4 फीसदी की बढ़ोतरी, जानें अपडेट

7th Pay Commission: आखिरकार कर्मचारियों (employee) का इंतजार खत्म हो गया. सरकार (government) ने अपने कर्मचमारियों (employee) के डीए (da) में 4 फीसदी का इजाफा कर बड़ी सौगात दी है. इसके बाद अब कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. बढ़ा हुआ डीए 1 अप्रैल 2025 से लागू माना जाएगा. यह डीए पश्चिम बंगाल सरकार के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों का बढ़ाया गया है.

पश्चिम बंगाल सरकार (west bengal government) ने अपना वित्तीय बजट (finance budget) पेश करते हुए यह बड़ा ऐलान किया है. इस घोषणा के बाद कर्मचारियों की सैलरी चीते की तरह छलांग लगाएगी, जो किसी बूस्टर डोज की तरह साबित होगी. पश्चिम बंगाल (west bengal) कर्मचारियों का एक बड़ा वर्ग लगातार डीए बढ़ोतरी (da hike) को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा था. पश्चिम बंगाल में साल 2026 में विधानसभा चुनाव भी होना है, जिससे पहले सरकार कर्मचारियों (government employee) को खुश करना चाहती है.

कर्मचारियों को डीए होगा इतने फीसदी

सरकार की 4 फीसदी बढ़ोतरी के ऐलान बाद पश्चिम बंगाल (west bengal) के कर्मचारियों का डीए बढ़कर (da hike) अब 18 फीसदी हो जाएगा. इससे पहले कर्मचारियों को 14 फीसदी डीए (da) का फायदा मिल रहा था. बढ़े हुए डीए की दरें नए वित्तीय साल की पहली तारीख यानी 1 अप्रैल से लागू होंगी. बजट में सरकार ने कुछ बड़े फैसला किए.

आगामी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य का बजट पेश किया गया, जिसमें मूलभूत सुधारों से लेकर कर्मचारी वर्ग तक को लुभाने की कोशिश की गई. सरकार ने ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लिए 1500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. दूर-दराज के हिस्सों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के मकसद से यह ऐलान किया गया है.

केंद्रीय कर्मचारियों की कब लगेगी लॉटरी?

मोदी सरकार (modi government) होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) और पेंशनर्स के डीए में बढ़ोतरी कर सकती है. केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक 26 फरवरी आयोजित की जा सकती है, जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों को डीए बढ़ोतरी की सौगात दी जा सकती है. सरकार इस बार भी डीए में 3 फीसदी तक का ही इजाफा कर सकती है. हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है. इससे पहले अक्तूबर महीने में डीए बढ़ोतरी की गई थी.