नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा 8वे वेतन आयोग का ऐलान किया है। वहीं 8वा वेतन 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाले हैं। सरकार की तरफ से इस फैसले में 17 जनवरी को मुहर लगाई गई थी। अब जल्द ही वेतन आयोग समिति का गठन होने वाला है। जो सरकारी कर्मचारियों के वेतन औऱ भत्तों में सुधार करने वाली है। अब कर्मचारियों को इंतजार है कि सरकार द्वारा कब 8वे वेतन आयोग का गठन किया जाना है। वहीं देखा जाए तो 2025 तक समिति का गठन होना जरूरी है।
पिछले वेतन आयोग को देखने के बाद मालूम हुआ है कि ऐलान के 2 से 5 महीने के साथ ही समिति का गठन किया जाना है। वहीं 7वे वेतन आयोग को लेकर समिति 6वे की 3 महीने, 5वे की 2 महीने में बनाई गई थी। ऐसे में अनुमान लगाया गया कि 8वे वेतन आयोग की समिति जल्द ही गठित होने की उम्मीद है।
हर 10 साल में आएगा नया वेतन आयोग
सरकार द्वारा हर 10 साल में नया वेतन आयोग बनाया जाता है। इसकी मदद से सरकारी कर्मचारी के वेतन, भत्ते और पेंशन की आसानी के साथ समीक्षा कर पाए। महंगाई और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखने के बाद वेतन में कई तरह के बदलाव हुए हैं।
कैसे लागू किया जाता है वेतन आयोग
वेतन आयोग को लागू करने की प्रक्रिया चार चरण में पूरी होती है। पहले आपको रिपोर्ट सौंपना होता है जिसमें वेतन आयोग सरकार की सिफारिश को सौंप लेती हैं। सरकारी एक टीम बनाने के बाद इन सिफारिशों की जांच करवाने वाली है। अंतिम फैसले को कैबिनट के पास भेज दिया जाता है । ये मंजूरी जांच के बाद आसानी से मिल जाती है।
सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
8वे वेतन आयोग के लागू होने की वजह से केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी होनी है। इसकी मदद से महंगाई से निपटने में सहायता मिलती है। वहीं सरकार कर्मचारियों की खरीद में सुधार होने की उम्मीद है । जानकारी के मुताबिक इससे देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होने की उम्मीद है।