1 जनवरी से लागू होगा 8वा वेतन आयोग, 1 करोड़ कर्मचारियों का पड़ेगा प्रभाव

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 8वे वेतन आयोग का ऐलान कर दिया है। सरकार की इस घोषणा के साथ ही खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं केंद्र कर्मचारी इस लागू करने का इंतजार करते हैं। आंठवा वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 लागू करने का प्रस्ताव रखा गया है। जो फाइनेनशियल ईयर 2025-26 के लिए अंतिम तिमाही की शुरूआत होने वाली है। सरकार के द्वारा वेतन के लिए टर्म आफ रेफरेंस जारी नहीं किया गया है। अभी तक सरकार ने ओर से साफ नहीं हुआ है कि इसको कब से लागू किया जाना है।

कब से 8वा वेतन आयोग होगा लागू

केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव ने घोषणा करते हुए बताया था कि समय के पहले आयोग की घोषणा होने के साथ ही इसको लागू करने के लिए काफी समय लग जाएगा। इससे संकेत मिल रहा है इसको जल्द ही लागू किया जाना है। बजट 2025 की घोषणा करते हुए टैक्सपेयर्स के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया गया है। वेतन आयोग के खर्च से संबंधित जानकारी नहीं दी गई। अब ये अहम सवाल है कि सरकार इसको कब लागू करेगी।

अगले साल लागू होगा 8वा वेतन आयोग

केंद्र सरकार के करीब 8 लाख कर्मचारी के अलावा 65 लाख पेंशनर्स की सैलरी और भत्तों में रिवीजन को लेकर 8वे वेतन आयोग की सिफारिशें को 1 जनवरी 2026 से लागू होने की उम्मीद नहीं लगाई गई है। इसके पहले 7वे वेतन आयोग की सिफारिश तो 2016 मे लागू की गई थी। इस दौरान सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की गई थी।

कैबिनट ने 8वेतन आयोग को दी मंजूरी

केंद्रीय कैबिनट द्वारा 8वे वेतन आयोग को मंजूरी दी गई है। यह आयोग केंद्र कर्मचारियों के भत्ते की समीक्षा करने वाला है। सरकार द्वारा संकेत दिया गया है कि इस आयोग की सिफारिश के बाद से ही बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है।