आंठवा वेतन आयोग जल्द होगा लागू, केंद्र कर्मचारियों की सैलरी में होगी बढ़ोतरी

नई दिल्ली: काफी लंबे समय से मांग कर रहे कर्मचारियों का इंतजार पूरी तरह से समाप्त होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने नए वेतन को लेकर मंजूरी दी है। वेतन आयोग की सिफारिश को 1 फरवरी 2026 से लागू हो जाएगी। इसकी मदद से केंद्र के 50 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलने वाला है। लेकिन अहम सवाल ये माना जा रहा है कि वेतन की सिफारिश किस आधार पर रखी जाएगी। कई चीजों को लेकर केंद्रीय कर्मचारी ढूंढने वाले हैं। आंठवे वेतन आयोग से संबंधित सवाल का जवाब दिया जाना है।

सरकारी कर्मचारियों वाले सैलरी स्ट्रक्चर को महंगाई के अनुसार बेहतर बनाने के लिए वेतन आयोग बनाया गया है। आठवा वेतन आयोग को गठित किया गया है। सांतवे वेतन आयोग को 2016 में लागू किया गया था। ये 10 साल के लिए बताई गई है। इसकी वैधता 2026 में समाप्त होगी ।

वेतन आयोग कैसे करेगा काम

आंठवे वेतन आयोग की मदद से ये जानकारी मिलेगी कि सैलरी और भत्ते के अलावा किन चीजों में बढ़ोतरी होनी है। वेतन आयोग के अनुसार ही सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और भत्ते को लागू करने की योजना बना रही है। वेतन आयोग की सिफारिश को लागू करने के लिए किसी तरह की कोई नियम नहीं दिया गया है। हर वेतन आयोग का उद्देश्य अलग तरह का होता है।

किस आधार का रखना होगा ध्यान

वेतन आयोग कुछ अहम फैक्टर के आधार पर सैलरी की सिफारिश करने वाला है। फिटमेंट फैक्टर का फार्मूला है जिनका उपयोग सरकारी कर्मचारियों के वेतन के लिए करते हैं। वहीं महंगाई और कर्मचारियों की जरूरत पर भी खास ध्यान दिया जाता है।

जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा आंठवे वेतन के गठन को मंजूरी मिल गई है। इस वेतन आयोग की अगुवाई किसको करना है इसको लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। इसको लेकर लंबे समय से इंतजार हो रहा है।