8th Pay Commission: 8वा वेतन आयोग जल्द होगा लागू! केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दी खुशखबरी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 8वे वेतन आयोग का ऐलान कर दिया है। सरकार के ऐलान करने के बाद से ही पेंशनर्स मे काफी उत्सुकता देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर 7वे वेतन आयोग का पीरियड 21 दिसंबर 2025 को समाप्त होने की उम्मीद है। अनुमान लगाया गया है कि नया वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 को लागू होने की उम्मीद है। एक्सपर्ट के मुताबिक इस प्रक्रिया में तय समय से ज्यादा ले सकती है। वहीं 8वे वेतन आयोग को लागू होने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

कब से 8वा वेतन आयोग होगा लागू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता के दौरान 16 फरवरी 2025 को 8वे वेतन को मंजूरी मिली थी। वहीं इस दौरान आयोग के अध्यक्ष के अलावा सदस्यों और नियमों को लेकर कुछ ऐलान नहीं किया गया। जानकारी के अनुसार 8वा वेतन आयोग को 2026 में लागू किया जाना है। इसके पहले भी 7वे वेतन की सिफारिशों को 2016 में लागू किया गया।

सरकार ने कही अहम बात

4 फरवरी 2025 को राज्यसभा में वित्त मंत्रालय के राज्य मंत्री ने साफ कर दिया है कि 8वे केंद्र वेतन आयोग को स्वीकृति मिल चुकी है। केंद्र सरकार की बात करें तो प्रति वर्ष एक वेतन आयोग का गठन किया। इस तरह 6वा वेतन आयोग तो 2006 में लागू किया गया था।

बेसिक सैलरी से जोड़ा जाएगा महंगाई भत्ता

8वे वेतन आयोग के गठन के तुरंत पहले महंगाई भत्ते को मूल वेतन में जोड़ने की मांग की गई है। इस बैठक के दौरान नेशनल काउंसिल आफ जाइंट मशीनरी ने सरकार से अनुराध किया था कि 50 प्रतिशत से ज्यादा हो रहे महंगाई भत्ते को सैलरी में जोड़ा जाना चाहिए।

केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साफ कर दिया है कि आयोग की समय के दौरान तय हुई सिफारिशों को लेकर ये पहले ही लागू होना चाहिए। उन्होंने आगे ये भी बताया कि इसमें जल्द ही आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति होनी है। सरकार की तरफ से इसका कोई समय नहीं बताया गया है।