Numerology: पति के संग कदम मिलाकर चलती हैँ इस मूलांक में जन्मी लड़कियां,लेकर आती हैँ संग धन और समृद्धि!

Numerology: शादीशुदा जीवन को खुशनुमा बनाए रखने के लिए कहते हैँ कि पति और पत्नी को एक संग कदम के साथ कदम मिलाकर चलना चाहिए और एक – दूसरे का दामन कभी न छोड़ना पड़े ये प्रयास करना चाहिए। पति पत्नी का एक साथ रहना ही उन्हें जीवन कि कठनाईयों से निकलकर आने वाला समय में हिम्मत बढ़ा के रखने का हौसला बढ़ाता है।

वहीं, यदि वैदिक ज्योतिष शास्त्र कि मानें तो कुंडली में दरअसल ग्रहों कि स्थिति भी व्यक्ति के जीवन के बारे में कई सारी बातें बता देती हैँ। और अगर बात करें अंक ज्योतिष शास्त्र कि तो इसमें भी अलग – अलग जन्म तिथि वाले पुरुष व महिलाओं के बारे में कई सारी बातें बताई गई हैँ।

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस मूलांक में जन्मी लड़कियां पति के लिए होती हैँ बहुत ज्यादा शुभ:

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मानें तो 6, 15 और 24 तारीख़ ने जन्मी लड़कियां अपने पति के लिए बहुत ही ज्यादा शुभ मानी जाती हैँ। खास बात ये है कि इन तिथि में जन्मी लड़कियों का मूलांक 6 होता है।

ये लड़कियां अपने माँ पिता जी के लिए भी बहुत ही ज्यादा सौभाग्य शाली कहीं और मानी जाती हैँ। शादी के बाद जैसे ही ये लड़कियां अपने पति के घर जाती हैँ उस घर को भी समृद्धि और वैभव से भर देती हैँ।

मूलांक 6 में जन्मी लड़कियां होती हैँ लग्जरी लाइफ कि सौखीन

मूलांक 6 में जन्मी लड़कियों कि खास बात ये होती है कि इनकी पर्सनालिटी भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव होती हैँ और ये दूसरों के मन को मोहने में सदैव आगे रहती हैँ। ये दिखने में इतनी सुंदर होती हैँ कि इनकी ओर कोई भी आसानी से खिंचा चला आता है। वहीं, इस मूलांक में जन्मी लड़कियों को घूमने – फिरने का भी बहुत ही ज्यादा सौख होता है।

 साथ ही ये लक्ज़री लाइफ जीना भी बहुत ही ज्यादा पसंद करती हैँ। इस मूलांक में जन्मी लड़कियों कि खास बात ये भी होती है कि इनके ऊपर मंगल और शनि दोनों कि विशेष कृपा प्राप्त होती है। जिस वजह से इन्हें ज्यादा मेहनत करने कि भी जरूरत नहीं होती है। अपने आप से ही इनके हर कार्य एक के बाद एक पूरे होते जाते हैँ।