नई दिल्ली: आधार कार्ड भारतीयों के लिए अहम जानकारी है। इसका इस्तेमाल आपको सरकारी कामों के अलावा आईडी प्रूफ के तौर पर कर सकते हैं। भारत सरकार डिजिटलीकरण को प्राथमिकता देने में अहम भूमिका निभाता है, ऐसे में ज्यादातर काम को आनलाइन पूरा किया जाता है। इससे लोगों को काफी सुविधा मिल जाएगी, लेकिन आपका काम काफी आसान होता है। स्कैमर्स आपके आधार कार्ड से संबंधित डाक्यूमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम आपको ऐसी जानकारी देने वाले हैं जिससे आपको पता चलेगा कि कोई आपके आधार का इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है।
कैसे कर सकते हैं चेक
अगर आपको शक होने लगा है कि आपका आधार किसी के द्वारा इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है तो आधार से संबंधित एक्टिविटी को वेरिफाई कर फायदा ले सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की मदद से आपको आथेंटिकेशन हिस्ट्री को चेक करने की सुविधा दे रहा है। इसके लिए आप आफिशियल आधार के पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। इस सुविधा की मदद से आपको आधार से संबंधित एक्टिविटी की जानकारी मिल जाती है।
- आपको इसके लिए सबसे पहले MY Aadhar की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके तुरंत बाद आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद ही लाॅगिन विद ओटीपी का विकल्प चुनना होगा।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए पासवर्ड को दर्ज करें।
- इसके बाद आपका अकाउंट ओपन होता है।
- अब आप अपनी आथेंटिकेशन हिस्ट्री को चेक करने के बाद क्लिक करें।
- आधार का यूज चेक करना है तो आपको टाइमलाइन को चुनने के बाद लिस्ट को चेक करना चाहिए।
- अगर आपको कुछ गलत नजर आता है तो इसकी रिपोर्ट करनी चाहिए।
रिपोर्ट करने की क्या है प्रक्रिया
अगर आपको आधार से संबंधित कोई गतिविधि नजर आती है तो आप यूआईडीएआई के टोलफ्री नंबर पर काॅल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही help@uidai.gov.in पर ईमेल कर जानकारी चेक कर पाएंगे।