Aaj Ka Mausam: राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में अभी मौसम साफ बना हुआ है. उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. यूपी, बिहार और राजस्थान में तापमान (temperature) में बढ़ोतरी होने से सर्दी से राहत मिली है. फरवरी के महीने में ही सुबह और शाम की सर्दी सिमटकर रह गई है. फरवरी में सर्दी का छूमंतर होना यह चौंकाने वाली बात है, जहां लोगों को अप्रैल की याद आ गई है.
पहाड़ी हिस्सों में अभी कई शहर ऐसे हैं जहां तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है. यहां लगातार बर्फबारी (snowfall) हो रही है. हिमाचल प्रदेश में भी मौसम काफी खराब बना हुआ है. ऊपरी इलाकों में लगातार बर्फबारी (snowfall) ने लोगों का जीना हराम कर दिया है, जिससे कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है.
यहां कैसा रहेगा मौसम?
देश के पहाड़ी इलाकों में अभी भी कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. इन हिस्सों में तापमान (temperature) भी जीरो से नीचे देखने को मिल रहा है. सोमवार को लद्दाख के लेह में माइनस 6.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. गुलमर्ग में माइनस 2 डिग्री और पहलगाम में माइनस 0.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
आईएमडी (imd) ने हिमाचल प्रदेश में 12 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी का (rain and snowfall) अलर्ट जारी कर दिया है. हिमाचली पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के चलते प्रदेश के मौसम में यह बदलाव देखने को मिला है. 12 के बाद 14 फरवरी तक तेज हवाएं चलने की उम्मीद जताई गई है. हवा की रफ्तार 15 से 25 किमी प्रति घंटा तक रहने की उम्मीद जताई है.
यूपी का मौसम
आईएमडी (imd) के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सर्दी धीरे-धीरे छूमंतर होती जा रही है. यहां तापमान (temperature) का स्तर लगातार बढ़ रहा है. रविवार को कई शहरों का अधिकतम तापमान 28 डिग्री के ऊपर रिकॉर्ड किया गया है. आगामी दो दिन तक तक ज्याद सर्दी पड़ने की संभावना नहीं है. उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई है.
इन राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, 7 राज्यों में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसमें पश्चिमी बंगाल, सिक्किम, असम और मिजोरम में झमाझम बारिश हो सकती है. इसके अलावा नागालेंड, त्रिपुरा और मणिपुर में हल्की बारिश का प्रकोप जारी रह सकता है.