AAJ KA SONE KA BHAV: शाम होते ही सोना ग्राहकों की लगी लॉटरी, दाम औंधे मुंह हुए धड़ाम, जानें 10 ग्राम का रेट

Gold Price Update: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन गोल्ड की कीमतों (gold price) में भारी गिरावट देखने को मिली है, जहां ग्राहकों के चेहरे पर काफी खुशी छाई रही. सर्राफा बाजार से अगर आप गोल्ड (gold) की खरीदारी करने का प्लान कर रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी समय खराब ना करें. सोना खरीद लें, क्योंकि आगामी इसके रेट और भी बढ़ सकते हैं.

अगर दाम बढ़े तो फिर खरीदारी करना कोई आसान काम नहीं रह जाएगा, जिससे जेब का बजट भी बिगड़ जाएगा. फैमिली में किसी मेंबर की शादी होने वाली है तो पहले सभी कैरेट का भाव खबर में जान सकते हैं. नीचे कैरेट वाइज प्राइस की जानकारी दी गई है, जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

जानें सोने का रेट

गुरुवार के अपेक्षा आज गोल्ड की कीमतों (gold price) में गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे ग्राहकों की जेब का बजट बिगड़ा हुआ चल रहा है. सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत (gold price) गिरकर 86092 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई. 23 कैरेट गोल्ड का भाव (gold price) गिरकर 85747 रुपये प्रति तोला रह गया.

22 कैरेट सोने की कीमत में भी बंपर गिरावट (gold price) देखने को मिला है, जिसके बाद 78860 रुपये प्रति तोला में खरीद सकते हैं. 18 कैरेट गोल्ड का रेट गिरकर 64569 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा. 14 कैरेट का रेट चारो खाने गिर गया, जिसके बाद 50364 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया.

जानिए चांदी की ताजा कीमत

चांदी की कीमत (silver price) वीरवार के मुताबिक सस्ती और आज दोपहर से महंगी बंद हुई. चांदी की कीमत बीते दिन की अपेक्षा गिरकर 97147 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करती दिखी. अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर यह बढ़िया अवसर है, क्योंकि बार-बार ऐसे अवसर नहीं आते हैं. आपने गोल्ड की खरीदारी करने का मौका निकाला तो फिर मौका हाथ से निकल जाएगा, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.