इस मुस्लिम लड़की के प्यार में पागल हुए अभिषेक शर्मा! खूबसूरती में बॉलीवुड की हसीनाएं भी फेल

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (abhishek sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी में ऐसा कारनामा कर दिया कि पूरे क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ 54 गेंदों का सामना करते हुए 135 रन बना डाले. अपनी पारी में 13 गंगनचुंबी छक्के और 7 चौके जड़े. क्या आपको पता है कि अभिषेक शर्मा इन दिनों एक लड़की को डेट भी कर रहे हैं.

यह बात सुनकर आपको पच नहीं रही होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों के बीच खूब चर्चा है. अभिषेक शर्मा (abhishek sharma) और मुस्लिम मॉडल लैला (laila faisal) फैसल के बीच इन दिनों गहरी दोस्ती का दावा किया जा रहा है. चर्चाएं हैं कि अभिषेक शर्मा (abhishek sharma) और लैला फैसल (laila faisal) दोनों एक दूसरे के दिलों में जगह बना चुके हैं. हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी दोनों के रिश्तों के बार में कुछ नहीं कहा गया है.

लैला फैसल और अभिषेक शर्मा के बीच क्या चल रहा?

भारतीय टीम (indian team) के स्टार बन चुके अभिषेक शर्मा (abhishek sharma) और लग्जरी महिला ब्रांड LRF की फाउंडर लैला फैसल (laila faisal) के बीच इन दिनों काफी कुछ दिखाई दे रहा है. लैला फैसल (laila faisal) किसी हु्स्न की परी की तरह मानी जाती हैं. हुस्न की परी ने अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया है. इससे पहले अभिषेक और लैला की एक फोटो भी साथ में वायरल हो चुकी है.

दोनों की फोटो एक साथ वायरल होने के साथ लोगों के बीच डेटिंग की बातें चल रही हैं. लैला फैसल वैसे भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हालांकि, बड़ा नाम कमा चुकीं मुस्लिम गर्ल ने अभिषेक शर्मा को लेकर आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा है. वह क्लोथिंग ब्रांड, एलआरएफ की ऑनर हैं. वे सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं. सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 27 हजार से अधिक लोग फॉलो भी करते हैं.

इंग्लिश टीम के लिए कहर बने थे अभिषेक शर्मा

जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को खेले गए टी-20 सीरीज के पांचवें व आखिरी मुकाबले में अभिषेक शर्मा इंग्लिश टीम पर काल बनकर टूटे. उनका बल्ला शुरू से ही आग उगल रहा था. पूरी पारी 54 गेंदों का सामना करते हुए 135 रन बोर्ड पर लटका दिए. अपने पारी में उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली. बल्लेबाजी के बाद लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.