Common Indicators For Bad Luck: सनातन धर्म में कई सारी बातें बताई गई हैँ इनमें से कुछ बातें तो ऐसी हैँ जो कि पूर्ण रूप से शास्त्रों से जुड़ी हैँ तो कुछ बातें विचारों से। इन्हीं में से शामिल है हमारे जीवन में घटित होने वाली छोटी – छोटी घटनाएं जिन्हें हम बहुत ही ज्यादा गंभीरता से लेते हैँ और कई चीजों को हम अनदेखा कर देते हैँ।
वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर मानें तो ये ऐसी घटनाएं होती हैँ जो कि बहुत ही ज्यादा अशुभ होती हैँ। ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे कि वास्तु के मुताबिक कौन सी ऐसी घटनाएं हैँ जिन्हें शास्त्रों के अनुसार अशुभ माना जाता है।
आरती का दिया बुझ जाना
आपने भी देखा होगा कि आरती का दिया कई बार बुझ जाता है, ऐसे में ये एक तरह से अशुभ संकेतों में से एक है। कहा जाता है कि ईश्वर आपकी प्रार्थना स्वीकार नहीं करते हैँ तब ये होता है। ऐसी स्थिति में आपको माफ़ी मांग के दूसरे दिये को तुरंत ही जला लेना चाहिए।
सोने कि वस्तु का खो जाना
यदि आपके पास कोई सोने या चांदी कि वस्तु खो जाती हैँ तो ये एक तरह से अशुभ संकेतों में से एक है। सोने कि वस्तु खो जाने से मतलब है कि माँ लक्ष्मी जी क्रोधित हो गई हैँ। ऐसे में उन्हें प्रसन्न करने के लिए माँ लक्ष्मी जी कि सुबह स्नान करके आरती करें।
घर में कुत्ते का मर जाना
बहुत से लोग घर में कुत्ते को पालते हैँ लेकिन ऐसा होता है कि कुत्ता एकदम से मर जाता है। कुत्ते के मरने का मतलब ये है कि आपके साथ कुछ न कुछ बुरा होने वाला है। ऐसे में शनि देव कि विधि विधान से पूजा करनी चाहिए।
भगवान गणेश या लक्ष्मी जी कि मूर्ति का टूट जाना
दरअसल भगवान गणेश जी को प्रथम पूज्य देव कहा जाता है। वहीं, लक्ष्मी जी को धन कि देवी कहा जाता है। लेकिन अगर ये मूर्ति टूट जाती है तो अशुभता बढ़ सकती है साथ ही वास्तु दोष भी लग सकते हैँ। ऐसे में घर में पुरानी मूर्ति को स्थापित करके बुधवार के दिन नई प्रतिमा को स्थापित करें।