Vastu Tips: भूल कर भी किसी के भी घर से न लेकर आएं ये चीजें, वरना चली जाएगी बरकत!

Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र में कई सारे उपाय बताए गए हैँ जो कि घर में सकारात्मकता लेकर के आते हैँ। साथ ही वास्तु शास्त्र में इस बात का खासतौर पर ध्यान रखा जाता है कि कब कौन से वस्तु को किस ओर रखना चाहिए ताकि किसी भी तरह का वस्तु दोष न लगे।

वास्तु हमें दरअसल नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जाओं के बारे में खास रूप से बताता है। इसलिए ज़ब भी किसी के भी घर से कोई सामान लें तो पहले उससे जुड़े वास्तु नियमों के बारे में कुछ अहम बातें जरूर जान लें।

छाता

वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति से छाता नहीं लेना चाहिए। क्युंकि ऐसा करने से वास्तु दोष लग सकता है। साथ ही कुंडली में मौजूद ग्रहों कि स्थिति भी बिगड़ सकती है। वहीं, अगर मजबूरी में आपने किसी से छाता ले भी लिया है तो उसे घर के भीतर न लेकर के आएं बल्कि बाहर ही रखें या बाहर से ही तुरंत वापस कर दें।

चप्पल या जूते

ज़ब भी हम किसी के भी घर जाते हैँ तो बिना जानें समझें हम वहां दूसरों के चप्पल व जूते पहन लेते हैँ, लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा करने से वास्तु दोष भी लग सकता है। क्युंकि वास्तु शास्त्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि ज़ब भी आप किसी दूसरे के चप्पल या जूते पहनते हैँ तो वास्तु दोष का शिकार हो सकते हैँ। इसलिए सदैव अपने ही चप्पल या जूतों को अपने साथ लेकर के जाएँ और किसी कि भी न पहनें।

पुराना फर्नीचर

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि मानें तो भूल कर भी कभी किसी दूसरे के फर्नीचर को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। न उससे पुराने फर्नीचर को लेना चाहिए अगर वो दे भी रहा हो तो। क्युंकि कहते हैँ कि अगर आप किसी और का फर्नीचर लेकर कर के आते हैँ तो वास्तु दोष का शिकार हो सकते हैँ।

वहीं, गंदगी को भी न्योता देते हैँ। इसलिए सदैव अपने ही फर्नीचर का इस्तेमाल करें या नया खरीद दें। पुराना फर्नीचर कभी भी किसी से न लें। ऐसे में यदि आप इन बात का खासतौर पर ध्यान देते हैँ तो कभी भी वास्तु दोष का शिकार नहीं होंगे।