Vastu Tips: बहुत शुभ है इन 3 संकेतों का दिख जाना, समझ लें मिलने वाली है बहुत बड़ी खुश खबरी!

Vastu Shastra Upay: वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो घर में कुछ ऐसे संकेत होते हैँ जिनका दिखना समझ लें कि बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। अगर ये आपको दिख जाएँ तो इसका सीधा संकेत मिलता है कि माँ लक्ष्मी जी कि कृपा आपके ऊपर बरसने वाली है। ऐसे में हम किन संकेतो के बारे में बताने जा रहे हैँ, ये आज हम आपको बतायेंगे।

वास्तु शास्त्र का भी यहीं मानना है कि ये संकेत दिखाई देने पर आपको शुभ फलों कि जल्दी से प्राप्ति होने वाली है। जिसके बारे में आपको जल्द से जल्द जान लेना चाहिए।

वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो घर में चीटियों का झुण्ड दिख जाना काफी ज्यादा शुभ होता है। अगर आपको चींटीयों का झुण्ड नजर आ जाए तो भूल कर भी इन्हें मारने का प्रयास न करें।

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि मानें तो घर में चींटीयों का झुण्ड दिख जाने का सीधा मतलब ये है कि माँ लक्ष्मी जी कि विशेष कृपा जल्द ही आपके ऊपर बरसने वाली है।

वहीं, माँ लक्ष्मी जी कि अगर कृपा बरसती है तो धन से जुड़ी सभी समस्याएं और दिक्क़तें नहीं होती हैँ। साथ ही घर में चारों ओर सदैव खुशहाली बनी रहती है।

इसके अलावा अगर आपको सुबह उठते ही शंख कि ध्वनि या मन्त्रों का जाप सुनाई देता है तो ये भी एक प्रकार से सुबह संकेतों में से एक है। शंख कि ध्वनि सुनाई देना इस बात का सीधा संकेत देता है कि कि परेशानियां आपके जीवन से जल्द ही दूर होने है रही हैँ और तरक्की के नए मार्ग खुलने वाले हैँ।

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर कि छत या आँगन में घोंसला किसी पक्षी ने बना दिया है तो ये भी एक तरह से शुभ संकेतों में से एक होता है। घर में अगर आपको इस तरह का संकेत नजर आता है तो समझ लें कि जल्द ही आपको कोई न कोई बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। इसके साथ ही धन से जुड़ा लाभ होना भी तय है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में छोटे बच्चे के हंसने कि आवाज सुनाई दे तो ये भी बहुत ही ज्यादा शुभ होता है।