60 वर्षों के बाद महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बन रहा त्रिग्रही युति योग, ये काम करना न भूलें!

Mahashivratri 2025: हिन्दू धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष रूप से खास महत्व दे रखा गया है। वहीं, वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन महीने कि चतुर्दशी तिथि के खास दिन हर वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व धूम धाम से मनाया जाता है। ये खास दिन भगवान शिव जी के लिए समर्पित होता है। वहीं, मान्यता है कि जो भी भक्त महादेव जी कि पूजा करता है और व्रत रखता है उसके जीवन से सभी तरह  के कष्ट और समस्याएं दूर होती जाती हैँ।

इस महाशिवरात्रि कि खास बात ये है कि इस दिन त्रिगही योग बन रहा है। वहीं, यदि ज्योतिष विद्वान कि मानें तो अद्भुद्ध संयोग बन रहा है। ऐसा संयोग इससे पहले लगभग 60 वर्ष पहले बना था। अब मुख्य सवाल ये है कि त्रिग्रही योग कब बनेगा और किस राशि में कौन से राशि के ग्रह कि युति होगी?

यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर गलती से भी न करें अपने पार्टनर को ये चीजें गिफ्ट, रिश्ता हो जाएगा खत्म!

सबसे पहले जानिए कि इस महाशिवरात्रि से पहले कब बना था त्रिग्रही युति योग?

ज्योतिषचार्य के अनुसार मानें तो पंचांग कि गड़ना के मुताबिक इस बार महाशिवरात्रि का त्यौहार त्रिग्रही युति योग में मनाया जाएगा। इस संयोग को पूजा के लिए बहुत ही ज्यादा उत्तम माना जा रहा है। इसलिए जो भी इस योग में शिव जी कि साधना करेंगे उनको मनोवांछित फल प्राप्त होगा। शिव साधना से अगर देखें तो ऐसा खास संयोग साल 2025 से पहले 1965 में बना था।

यह भी पढ़ें: माघ पूर्णिमा के दिन कर लें तुलसी से जुड़ा ये एक काम, जीवन भर नहीं होगी धन कि कमी!

क्या है महाशिवरात्रि 2025 का महत्व और समय 

सनातन धर्म के पंचाग के अनुसार इस बार महाशिवरात्रि फाल्गुन महीने कि कृष्ण पक्ष कि चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी 2025 को है। इस तिथि का प्रारम्भ सुबह के 11 बज कर 8 मिनट पर शुरू हो जाएगा और 27 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजकर 54 पर खत्म हो जाएगी। वहीं, महाशिवरात्रि में निशितकाल पूजा का महत्व माना जाता है। ऐसे में खास बात ये है कि महाशिवरात्रि 26 फ़रवरी बुधवार के दिन धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।

जानिए, कि किस राशि में रहेगी तीनों ग्रहों कि युति:

महाशिवरात्रि के शुभ दिन मकर राशि के चन्द्रमा कि साक्षी में बुध, सूर्य, बुध व शनि कि युति कुम्भ राशि में रहेगी। शनि व सूर्य पिता पुत्र हैँ और सूर्य शनि कि कक्षा आर्यात शनि कि राशि कुम्भ में करेंगे।