रोहित के बाद विराट को मिलेगी कप्तानी की जिम्मेदारी, खिलाड़ी ने सबको किया हैरान

नई दिल्ली: विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के साथ ही रोहित शर्मा को टेस्ट टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी मिली थी। लेकिन अभी हालात में बदलाव आ गया। उनके खराब प्रदर्शन की वजह से टेस्ट टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया। खराब फाॅर्म होने की वजह से उनको उनको बाॅडर गावस्कर ट्राफी के पांचवे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया। रोहित अगर फाॅर्म में लौटते हैं तो कोई भी उनके प्रदर्शन को नहीं भूलेगा। इसके बाद अब उन्होंने नई योजना बनाना शुरू किया।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अलग लय में दिख रहे हैं। लेकिन उनकी फिटनेस की वजह से चिंता बढ़ने लगी है। इसके चलते बीसीसीआई उनको भारत का अगला कप्तान बनाने को लेकर थोड़ा डाउट में हो गई है।

जानकारी के मुताबिक बुमराह के लिए टेस्ट सीरीज का खेलना थोड़ा मुश्किल हो गया है। क्योंकि उनकी फिटनेस को लेकर हर कोई चिंता में है। ये भी बताया गया कि बुमराह के टेस्ट मैच में खेलने की संभावना हमेशा कम ही रहती है। इसको लेकर ही सेलेक्टर्स को ज्यादा बेहतर विकल्प की जरूरत है।

केएल राहुल का खेलना मुश्किल

जानकारी के मुताबिक बोर्ड के पास काफी कम विकल्प बचे हुए हैं। वहीं दावेदारी में केएल राहुल का नाम भी शामिल हुआ है। वहीं राहुल के दौरान पिछले 12 से 15 महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन बीसीआई की तरफ से उनकी जगह पक्की नहीं की गई। उनको पहले ही संभावित कप्तान के तौर पर चुन लिया गया। लेकिन कार दुर्घटना ने काफी कुछ बदल लिया था।

इस खिलाड़ी ने किया शानदार प्रदर्शन

दावेदारों में एक नाम शुभमन गिल का भी दिया गया है, जो वनडे और टी20 में उप कप्तान की जिम्मेदारी संभालते हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। रिपोर्ट में हैरान कर दिया कि इसमें यशस्वी का नाम भी शामिल है। 22 साल के यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान किया है।