Akhilesh Yadav Video: महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा, बोले- मृतकों के आकड़े जारी करे सरकार

Akhilesh Yadav Video: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी की डबल इंजन सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. यूपी की योगी सरकार से मृतकों की सूची सार्वजनिक करने की मांग की है. उन्होंने कहा जो सरकार महाकुंभ में मारे लोगों की संख्या नहीं बता पा रही है.

अखिलेश यादव ने यह बातें लोकसभा में कही हैं. अखिलेश ने कहा, यूपी के मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त तक नहीं की है. जब देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त की तो 17 घंटे बाद (राज्य) सरकार ने इस घटना को स्वीकार किया है. आगे उन्होंने कहा कि ये सभी वो लोग हैं जो आज भी सच्चाई स्वीकार नहीं कर सकते हैं. लोकसभा में अखिलेश यादव ने क्या कुछ कहा, नीचे आर्टिकल में विस्तार से जान सकते हैं.

लोकसभा में अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा

बजट को लेकर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में हिस्सा लेते हुए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यूपी और केंद्र सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने महाकुंभ में हुई घटना को स्पष्ट करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. उन्होंने आपदा प्रबंधन और खोया-पाया केंद्र को सेना को सौंप देने की मांग की है.

मोदी सरकार के बजट पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बजट के आंकड़े ना देकर कुंभ में मरने वाले लोगों के आंकड़े पेश करे. इसके साथ ही उन्होंन कहा कि महाकुभ हादसे में मौतों, घायलों, दवाओं, डॉक्टरों, भोजन, पानी की उपलब्धता के आंकड़े संसद में पेश करने की मांग की है. उन्होंन कहा कि हम डबल इंजन वाली सरकार से पूछते हैं कि अगर कोई अपराध नहीं ता तो फिर आंकड़ों को क्यों दबाया गया है. इसे मिटाने की साजिश हुई है.

पुण्य कमाने आए लोग शव लेकर गए

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि लोग पुण्य कमाने आए थे और अपनों के शव लेकर चले गए. यूपी सरकार को लेकर यादव ने कहा कि जहां उचित व्यवस्था होने की जरूरत थी. वहां राजनीतिक प्रचार किया गया. अखिलेश यादव ने कहा, धार्मिक आयोजन में राजनीतिक प्रचार, खासकर डबल इंजन वाली सरकार में, शर्मनाक और निंदनीय है.