नई दिल्ली: भारतीय के जाने माने क्रिकेटर विराट कोहली आज गुरूवार को 13 साल गुजरने के बाद क्रिकेट खेलने वाले हैं। विराट की बात करें तो गुरूवार को खेलने जा रहे रणजी मैच में दिल्ली के लिए नजर आने वाले हैं। इस मैच को लेकर फैंस में काफी दीवानगी देखने को मिली है। वहीं फेवरेट खिलाड़ी को देखने के लिए सुबह से ही मैदान में पहुंच गए थे। विराट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है।
विराट की दीवानगी इस तरह से साबित हो गई है कि उनको खेलते हुए देखने को लेकर अरूण जेटली स्टेडियम में काफी भीड़ देखने को मिल गई है। वहीं इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है।
इस नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरेंगे
दिल्ली रणजी कप्तान वाले कप्तान आयुष बदौनी ने बुधवार को साफ कर दिया है कि रेलवे के खिलाफ हुए मुकाबल में अपने फेवरेट पोजीशन में खेलने के लिए तैयार हैं। वहीं दूसरी तरफ बदौनी ने टीम की अगुवाई करने के लिए अपनी उत्सुकता दिखा दिया है। उन्होंने आगे बताया कि आईपीएल में उनके खिलाफ खेला है। लेकिन उनके साथ खेलना कप्तान के तौर पर सपने की तरह लगता है।
MADNESS AT ARUN JAITLEY STADIUM TO WITNESS VIRAT KOHLI
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 30, 2025
– King owns Cricket Streets in India…!!!! pic.twitter.com/oIRVbwiceT
ऐसे रहा है विराट का शानदार करियर
विराट के करियर को देखा जाए तो उन्होंने 23 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने शानदार 50 की औसत के साथ 1574 रन बना लिया है। इसमे पांच शतक भी लगाए हैं। विराट की बात करें तो 2006 में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी में डेब्यू कर दिया था। पहले मैच के दौरान विराट ने अपना डेब्यू किया था। इसमें गौतम गंभीर, आशीष नेहरा और खिखर धवन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। ईशांत और कोहली ने एक मैच में ही डेब्यू किया था। इसमें दिल्ली की कप्तानी मिथुन मन्हास द्वारा की गई थी। वहीं टूर्नामेन्ट में उनका आखरी मुकाबला 2012 में हुआ था।