अजब प्रेमिका की गजब कहानी, EX से शादी के लिए खाटूश्याम मंदिर पहुंची युवती, चिट्ठी में लिखी अनोखी बात

नई दिल्ली: प्यार की डोर ही ऐसी होती है जो कोई नहीं तोड़ पाता है. अपना प्यार पाने के लिए इंसान जाति-धर्म के साथ-साथ जमाने की सभी हदों को लांघ जाता है. देश और दुनिया में कुछ प्रेमी और प्रेमिकाओं ने मोहब्बत की ऐसी इबारत लिखी जो आज के युवक-युवकों के लिए किसी प्रेरणास्रोत की तरह है. अगर कोई प्रेमिका मंदिर दरबार में जाकर चिट्टी लिखकर प्रेमी को वापस मांगे तो यह अपने आप में हैरान करने वाली बात होगी.

ऐसी ही नजार एक सप्ताह पहले देखने को मिला. मौका था वेलेंटाइन डे का जहां खाटूश्याम मंदिर में बड़ी संख्या में प्रेमी और प्रेमिकाओं की भारी भीड़ उमड़ी. ऐसी में एक प्रेमिका ने बाबा श्याम से अपने प्रेमी को मांगा. जिसके नाम वाकायदे एक चिट्ठी भी लिखी, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. प्रेमिका ने अपना नाम चिट्टी में गोपनीय रखा, लेकिन प्रेमी का नाम जरूरी लिखा है.

खाटूश्याम दरबार में भक्त की अनोखी चिट्ठी

खाटूश्याम मंदिर में एक प्रेमिका की अनोखी चिट्ठी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस चिट्ठी में प्रेमिका ने बाबा से अपने प्रेमी को वापस मांगने की कामना की है. प्रेमिका ने चिट्ठी में लिखा- बाबा मैं रोहन को अपनी जिंदगी में वापिस चाहती हूं. आगे लिखा कि अगर वो मेरे लिए सही हो तो उसकी मेरी जिंदगी में वापिस भेज देना है.

मैं चाहती हूं, जिससे मेरी मंगनी हुई उसी से शादी हो. उसने लिखा- मैं उसे खोना नहीं चाहती हूं पर बाबर उसे मैं पूरी तरह समझ नहीं पा रही शायद. आप तो जानते हो बाबा उससे मेरी शादी हो जाए. इस चिट्ठी में प्रेमिका ने प्रेमी का नाम रोहन लिखा है. उसने अपना नाम नहीं लिखा है. वेलेंटाइन के अवसर पर यह चिट्ठी बाबा के दरबार में पहुंचाई गई है.

वेलेंटाइन डे वीक पर प्रेमियों का लगा रहा तांता

वेलेंटाइन डे के अवसर पर खाटूश्याम बाबा के मंदिर में दूल्हा और दुल्हन का तांता लगा रहा. इतना ही नहीं प्रेमी-प्रेमिका भी आगे जीवन साथ बिताने की कामना लेकर पहुंचे. भक्तों ने यहां गुलाब के फूल और प्रेम पत्र भेंट किए थे. माना जाता है कि प्रेमी जोड़े बाबा के दरबार में जाकर अपने भविष्य को बेहतर बनाने की प्रार्थना करते हैं.