अमूल ने घटा दी है दूध की कीमत, अब ग्राहकों की होगी बचत

नई दिल्ली: अमूल दूध की कीमतों में कटौती की गई है। वहीं दूध की बात करें तो 1 रूपये की कटौती कर दी गई है। ये कटौती केवल गुजरात राज्य में हुई है। गुजरात की डेयरी सेक्टर की कंपनी ने दूध की कीमत में कटौती करना की घोषणा कर दिया है। अमूल गोल्ड, अमूल फ्रेश और अमूल टी स्पेशल में एक रूपये तक की कटौती हुई है। ऐसा पहला बार हो रहा है कि दूध की कीमतों में बढ़ाने के बाद दाम कम किया गया है। वहीं इसके पहले अमूल की तरफ से जून 2025 में दूध की कीमत में बढ़त हुई है।

अमूल गोल्ड- अब 65 रूपये प्रति लीटर पहले 66 रूपये थी।

अमूल फ्रेश- अब 53 रूपये प्रति लीटर पहले 54 रूपये था।

कंपनी ने कीमत के पीछे की नहीं बताया वजह

कंपनी ने कीमत कम करने के पीछे की वजह नहीं बताया गया है। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार इस कदम से ग्राहकों को राहत और बाजार में कंपटिशन से निपटारा हो पाएगा। डेयरी सेक्टर में बढ़ता हुआ कंपटिशन और ग्राहकों को जरूरत के अनुसार ये अहम फैसला लिया।

दूध की कीमत में कटौती से मिली राहत

दूध की कीमत में कटौती होने के बाद से जनता को काफी राहत मिलने जा रही है। ऐेसे लोगों को फायदा होगा जो ज्यादा मात्रा में दूध इस्तेमाल कर रहे हैं। अमूल की तरफ से ये न केवल गुजरात नहीं बल्कि पूरे देश में लाखों घरों में भी इस्तेमाल किया जाता है। अमूल दूध की कीमतों में कटौती की मदद से ग्राहकों के लिए सकारात्मक कदम माना गया है। इस फैसले के बाद ग्राहकों को काफी राहत मिली है।

आज के दौर में कई तरह की कंपनियों ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दिया है। इससे ग्राहकों को तगड़ा झटका लग गया है। वहीं अमूल ने कीमत को कम कर ग्राहकों को काफी राहत दी है। इससे प्रोडक्ट की कीमत में दाम कम होने से ग्राहकों के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है।