Ankit Chatterjee10वीं क्लास में पढ़ने वाला ये बच्चा ने तोरा सौरव गांगुली का 35 साल पुराना रिकॉर्ड

भारतीय टीम से रोज एक बढ़िया खिलाड़ी उभरते हुए दिखाइ देता है। दसवीं क्लास में पढ़ने वाला 15 साल का अंकित चटर्जी ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसने सभी को चौका के रख दिया है। पश्चिम बंगाल के इस युवा खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही सौरव गांगुली का 35 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। ।

कौन हैं अंकित चटर्जी?

अंकित चटर्जी जो पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव हाई स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ते हैं जिनकी उम्र मात्र 15 साल है । उन्होंने श्यामबाजार क्लब के लिए खेलते हुए काफी बेहतरीन परफॉरमेंस किया । 23 जनवरी 2025 को उन्होंने अपना रणजी ट्रॉफी में पहला मैच खेला। बंगाल की टीम से डेब्यू करते हुए उन्होंने अपने पेहले ही मैच में इतिहास रच लोगों को हैरान कर दिया।

कैसे टूटा सौरव गांगुली का रिकॉर्ड

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 1990 में बंगाल की तरफ से फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था उस समय वो 17 साल और 232 दिन के थे। अंकित ने सिर्फ 15 साल और 361 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिससे वे बंगाल की तरफ से सबसे कम उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी बन गए।

पहला दिन का आँखों देखा हाल

कल्याणी के बंगाल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में खेले गए इस मैच में बंगाल के कप्तान अनुस्तुप मजूमदार ने पहले टॉस जीता और पेहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हरियाणा ने पेहली पारी में 157 रन बनाया जिसमे कप्तान अंकित कुमार ने शानदार 57 रनों की पारी खेली वहीं बंगाल के गेंदबाज सूरज सिंधु जायसवाल ने 6 विकेट लिए वहीं मुकेश कुमार और मोहम्मद कैफ ने 2-2 विकेट लिए। बंगाल ने पेहले दिन के समाप्त होने तक 10 रन बनाए 1 विकेट के नुक्सान पे अंकित चटर्जी 5 और रोहित कुमार 0 रन पर नॉटआउट रहे।

सबसे कम उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई खिलाड़ियों ने काफी कम उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया है। जैसे अलीमुद्दीन 12 साल, 73 दिन,एसके बोस12 साल, 76 दिन,मोहम्मद रमजान 12 साल, 247 दिन,अंकित चटर्जी 15 साल, 361 दिन। अंकित इसमें चौथे स्थान पे हैं लेकिन वो बंगाल की तरफ से डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं।