भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एक और रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। इंग्लैंड के खिलाफ जब भारतीय टीम कोलकाता के ईडन गार्डन में पहला T20 मुकाबला खेलने उतरी तब अर्शदीप सिंह ने एक जबरदस्त रिकॉर्ड अपने नाम किया जिस रिकॉर्ड को अब तक कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं छू सका था । अर्शदीप सिंह अब भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के मैदान में रचा इतिहास
भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला उस मैच में अर्शदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लिए। इस मैच के बाद अर्शदीप सिंह भारत के लिए T20 में सबसे जयादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने 61वें मैच में कुल 97 विकेट पूरे कर लिए हैं जिससे वो चहल को भी पीछे छोर दिया है। चहल ने 80 मैचों में कुल 96 विकेट लिए थे लेकिन अब अर्शदीप ने चहल को पीछे छोड़ते हुए इस रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज कर लिया है । इस मैच में अर्शदीप ने फिल साल्ट और बेन डकेट को आउट करते हुए इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया ।
100 विकेट लेने के काफी करीब पहुंचे अर्शदीप सिंह
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अब टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने के काफी करीब पहोच गए हैं। अर्शदीप अब 100 विकेट लेने से मात्र 3 विकेट पीछे हैं। अर्शदीप जल्द ही भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले पेहले गेंदबाज बन सकते हैं। इस रिकॉर्ड की रेस में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार काफी काफी पीछे हैं। अगर भारतीय गेंदबाजों के रिकार्ड्स की बात की जाय तो अर्शदीप 61 मैचों में कुल 97 विकेट ले चुके हैं और दूसरे स्थान पे चहल 80 मैचों में कुल 96 विकेट ले चुके हैं वहीं भुवनेश्वर कुमार 90 विकेट 87 मैच में ले चुके हैं , जसप्रीत बुमराह 70 मैचों में कुल 89 विकेट ले चुके हैं और हार्दिक पांड्या ने भी भारत के 110 मैचों में 89 विकेट चटकाए हैं।
कैसे पहुंचे अर्शदीप इस रिकॉर्ड के करीब
अर्शदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला मुकाबला खेलते हुए टी20 मैच में पहले ही ओवर से शानदार लय मे दिखाई दिए। पहले ही ओवर में उन्होंने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट को आउट कर दिया । इसके बाद वो अपने स्पेल की दुसरी और मैच की तीसरी ओवर फेकते हुए बेन डकेट को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कर पवेलियन की ओर रवाना किया ।