Asus ROG Phone 9 : ये है Asus का अबतक का पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन

Asus ROG Phone 9 : अगर आप भी स्मार्टफोन के गेमिंग में इंट्रेस्ट रखते है और आप सर्च कर रहे है एक बेहतरीन स्मार्ट गेमिंग फोन तो फिर ठहर जाइए क्योंकि ये पोस्ट आपके लिए होनेवाला है , जी हां आज हम बात करेंगे Asus के तरफ से आनेवाले बहुत ही तगड़ा गेमिंग स्मार्टफोन Asus ROG Phone 9 के बारे में……

Asus ROG Phone 9 का फीचर्स और बनावट :

इस गेमिंग स्मार्टफोन में 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। यह Samsung E6 AMOLED पैनल वाली LTPO स्क्रीन है जो नॉमर्ल यूज़ में 120Hz तथा गेमिंग के दौरान 185Hz रिफ्रेश रेट आउटपुट प्रदान कर सकती है। इस स्क्रीन पर 2500nits ब्राइटनेस तथा 145.65% sRGB सहित इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट मिलता है जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया गया है।

यह फोन एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुए हैं जो ROG UI पर काम करते हैं। प्रोसेसिंग के लिए इन मोबाइल्स में क्वालकॉम का 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Snapdragon 8 Elite ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 4.1GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिकस के लिए इन मोबाइल्स में Adreno 830 GPU मौजूद है।

इसके साथ में 12GB और 16GB RAM दी गई है जो 256GB और 512GB स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। वहीं आरओजी फोन 9 प्रो को 16जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज पर लाया गया है। कंपनी की ओर से ROG Phone 9 Pro Edition मॉडल भी लाया गया है जिसमें 24GB RAM के साथ 1TB Storage दी गई है। ये सभी आरओजी फोन मॉडल LPDDR5X RAM और UFS 4.0 storage तकनीक सपोर्ट करते हैं।

Asus ROG Phone 9 का कैमरा और डिजाइन :

इस स्मार्टफोन में 32MP Selfie Camera सपोर्ट करते हैं जो 90° FoV सपोर्ट करता है। इन स्मार्टफोंस के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एफ/1.9 अपर्चर वाला 50MP Sony LYT700 मेन सेंसर मौजूद है इसके साथ ही पैनल पर जहां 13MP ultra-wide एंगल लेंस के साथ 5MP macro सेंसर दिया गया है। अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ OIS तकनीक वाला 32MP 3x telephoto सेंसर लगाया गया है।

Asus ROG Phone 9 की बैटरी लाइफ :

इस स्मार्टफोन में 5,800mAh Battery के साथ लॉन्च हुए हैं। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल्स में 65W Hypercharge फास्ट चार्जिंग दी गई है जिसके साथ 15W Qi wireless चार्जिंग भी मिलती है। ये दोनों फोन Quick Charge 5.0 and PD Charging तकनीक से लैस है।

Asus ROG Phone 9 के अन्य फीचर्स :

इसमें 3.55mm हेडफोन जैक मिलता है , साथ ही Wi – Fi 7 का सपोर्ट मिलता है , ब्लूटूथ 5.4 , IP68 वाटर रेसिस्टेंट और बेहतरीन स्पीकर इस फोन को और गेमिंग स्मार्टफोन बनाते है

Asus ROG Phone 9 की कीमत :

इस गेमिंग स्मार्टफोन की कीमत 83,990 रुपए है ।