आज के समय में मारुति सुजुकी की बलेनो कार जो की भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है। अगर आप भी बलेनो की मारुति सुजुकी को खरीदने का सोच रहे और आप अपने बजट को लेकर चिंतित हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्यों के आप इस कार को आसान EMI पर अपने घर ला सकते हैं।
मारुति बलेनो के वेरिएंट और कीमतें
मारुति बलेनो के वेरिएंट और कीमतें की बात की जाए तो मारुति सुजुकी बलेनो इंडियन मार्केट में कुल 9 वेरिएंट में मौजूद है। इस वेरिएंट में सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा सीएनजी, डेल्टा AMT, जेटा, जेटा सीएनजी, Zeta AMT और अल्फा शामिल है। अगर वेरिएंट के दाम की बात की जाए तो इसमें सिग्मा वेरिएंट का दाम 6.71 लाख है , डेल्टा का 7.56 लाख ,डेल्टा AMT का 8.06 लाख , जेटा का 8.56 लाख, जेटा AMT का 9.08 लाख और अल्फा का 9.93 लाख दाम है।
मारुति बलेनो EMI
अगर आप मारुति बलेनो को खरीदने का सोच रहे हैं और इसकी EMI प्लान को जानना चाहते हैं तो बलेनो के बेस मॉडल (सिग्मा) की ऑन-रोड कीमत लगभग 7.61 लाख रुपये है। अगर आप इस कार को खरीदते हैं और 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 9.8% इंटरेस्ट के हिसाब से 7 साल के लिए EMI देनी होगी। इस प्लान में आपको हर महीने लगभग 10,903 रुपये का EMI भरना होगा और आपके बैंक अकाउंट के हिसाब से इसका इंटरेस्ट अलग हो सकता है।
मारुति बलेनो के शानदार फीचर्स
अगर इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें काफी शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इस कार में आपको 9 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस कार में आपको Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट भी है इसके अलावा Arkamys-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), क्रूज़ कंट्रोल और रियर AC वेंट्स, हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 6 एयरबैग्स और एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दी गयी है। ये शानदार फीचर्स इस कार को और भी बेहतरीन बनाता है।