ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले काफी बड़ा झटका लगा है।ऑस्ट्रेलिआ के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस की फिटनेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। अगर कम्मिंस चैंपियन ट्रॉफी के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो उन्हें दूसरा कप्तान चुनना होगा।
पैट कमिंस की फिटनेस पर सस्पेंस
ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया है की पैट कम्मिंस चैंपियन ट्रॉफी के लिए फिट नहीं हैं। ये ऑस्ट्रेलिआ के लिए बहोत बड़ा झटका है। कमिंस पहले से ही पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और अब उन्हें टखने को लेकर परेशानियां आई हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए उनकी यह समस्या काफी बढ़ गयी है और अब तक उन्होंने प्रैक्टिस करना भी शुरू नही किया है। ऐसे में उनके चोट काफी गंभीर लग रही है और 19 फरवरी से होने वाले चैंपियन ट्रॉफी में खेलना मुश्किल लग रहा है।
कोन करेगा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी
होने वाले चैंपियन ट्रॉफी में अगर पैट कम्मिंस फिट नहीं होते हैं तो ऑस्टेलिया को अपना नया कप्तान चुनना होगा। ऑस्ट्रेलिआ की ओर से कप्तानी के लिए दो संभावित कप्तान हो सकते हैं – स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड।श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जब कमिंस उपलब्ध नहीं थे तो स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिआ की कप्तानी की थी। मैकडोनाल्ड ने बताया कि जब चैम्पियंस ट्रॉफी टीम के चयन को लेकर चर्चा हो रही है और कप्तानी के लिए स्मिथ और हेड दोनों के नाम कप्तानी के लिए भी चर्चा हुई थी।
टीम ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा स्थिति
ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंजरी के कारन काफी परेशानी हो रही मिचेल मार्श पहले ही चोट के कारन टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, और जोश हेजलवुड की फिटनेस पर भी सवाल है।
ऑस्टेलिआ टीम की संभावित टीम
ऑस्टेलिआ टीम की संभावित टीम इस प्रकार है पैट कमिंस (कप्तान),एलेक्स कैरी,नाथन एलिस,आरोन हार्डी,जोश हेजलवुड,ट्रेविस हेड,जोश इंगलिस,मार्नस लाबुशेन,ग्लेन मैक्सवेल,मैट शॉर्ट,स्टीव स्मिथ,मिचेल स्टार्क,मार्कस स्टोइनिस और एडम जाम्पा
चैम्पियंस ट्रॉफी का पूरा कार्यक्रम
इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और 15 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के ग्रुप इस प्रकार हैं Goup A : भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और Group B: दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
टूर्नामेंट के कुछ इम्पोर्टेन्ट मैच
19 फरवरी को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड जो की कराची में खेला जायगा , 20 फरवरी को बांग्लादेश बनाम भारत जो दुबई में खेला जायगा ,23 फरवरी को पाकिस्तान बनाम भारत जो दुबई में खेला जायगा ,4 मार्च को सेमीफाइनल 1 जो दुबई में खेला जायगा ,4 मार्च को सेमीफाइनल 2 जो की लाहौर में खेला जायगा और वहीं 9 मार्च को चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जायगा लेकिन अगर फाइनल में भारत पहुंचती है तब ये फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जायगा।