Auto Expo 2025: अचानक Swift Champions Concept की दस्तक से मची खलबली! फीचर्स भी शानदार

Mobility Global Expo 2025: देश की राजधानी दिल्ली में Mobility Global Expo 2025 चल रहा है, जहां नए-नए वाहनों को लेकर बड़ा ऐलान किया जा रहा है. क्या आपको पता है कि Maruti की तरफ से एक और धाकड़ गाड़ी के बारे में बड़ी जानकारी दी गी है. कंपनी स्विफ्ट, डिजायर, फ्रोंक्स, जिम्नी, ब्रेजा, ग्रैंड और विटारा जैसी गाड़ियों के कुछ कॉन्सेप्ट मॉडल पेश कर धमाल मचाया है.

यह मॉडल मारुति गाड़ियों के साथ मौजूद व्यापक कस्टमाइजेशन को दिखाते नजर आते हैं. Maruti की इस सूची में स्विफ्ट चैंपियंस कॉन्सेप्ट और इसके कस्टमाइजेशन पर नजर डालनी जरूरी है, जिससे आपका सब कंफ्यूजन ही पूरी तरह खत्म हो जाएगा. इस गाड़ी में ठूंस-ठूंस कर फीचर्स भरे हुए हैं, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है.

Maruti Swift Champions Concept से जुड़ी जरूरी बातें

क्या आपको पता है कि Maruti Swift Champions Concept की मुख्य विशेषता है. गाड़ी की पूरी बॉडी पर रेसिंग से प्रेरित डिकल्स देखने को मिलते हैं जो यूजर्स का दिल जीतने के लिए कापई हैं. इस बोनट साइड और रियर भी देखने का काम किया जा सकता है. इस कॉन्सेप्ट के लिए मारुति सिजलिंग रेड और मिडनाइट ब्लैक रूफ डुअल-टोन एक्सटीरियर वाले वेरिएंट का यूज किया है.

सबसे खास बात कि रेसिंग से प्रेरित डिकल्स में पीला, सफेद फीचर्स का यूज कर सबका दिल जीत लिया है. स्विफ्ट के स्पोर्टी प्रोफाइल देने का काम करते हैं. इसके साथ ही Swift Champions Concept में कुछ फंक्शनल अपडेट भी दिए गए हैं. यह ब्लैक फिनिश में बड़े एलॉय व्हील देखने को मिलते हैं. पीछे की ओर कॉन्सेप्ट में एक विशाल रूफ-माउंटेड स्पॉइलर विंग भी देने का काम किया गया है.

4th- जेन स्विफ्ट के फीचर्स मचाएंगे गर्दा

क्या आपको पता है कि 4th-जेन Swift जेन Swift में कुछ गजब फीचर्स भी मिलते हैं. गाड़ी में वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, 9 इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल किया गया है. टॉप वेरिएंट को खरीदने वाले ग्राहक यूजर प्रीमियम फीचर्स लैसे की सिलाई के साथ लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील भी दिया गाय है.

ARKAMYS द्वारा संचालित सराउंड सेंस ऑडियो सिस्टम का उपयोग करने का काम कर सकते हैं. सबसे खास बात की चौथी जेन स्विफ्ट स्मार्टफोन की सहायता से वॉयस कमांड और ओटा अपडेट को सपोर्ट करने का काम करता है.