Auto Expo 2025 Update: TVS ने दिखाई ऐसे Electric Scooter की झलक कि बाकी की उड़ी नींद! जानें डिटेल

India Mobility Global Auto Expo 2025 Update: देश की राजधानी दिल्ली में India Mobility Global Auto Expo 2025 अभी दो दिन जारी रहेगा. इस कार्यक्रम में देश और दुनिया की तमाम ऑटो कंपनियां अपने-अपने प्लान पेश कर रही हैं. क्या आपको पता है कि TVS के New Electric Scooter की झलक दिखाई गई है. यह मौजूदा iqube मॉडल पर आधारित है.

इसे iqube ST 2025 कॉन्सेप्ट नाम भी दिया गया है. इस स्कूटर की झलक देख हर किसी के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कंपनी के दावे के मुताबिक, नए कॉन्सेप्ट को नॉर्दन लाइट्स यानी उत्तरी देशों में रौशनी के चलते उठने वाली चमक से प्रेरित है. इसके साथ ही स्कूटर में लाइट फिनिश रंग में भी मौजूद रहने वाला है. इसमें एक कस्टमाइजेबल स्क्रीन भी जोड़ा गया है.

TVS के New Electric Scooter

TVS iqube ST बहुत ही आकर्षक रहने वाला है, जिसे ग्रामीण हिस्सों से शहरों तक में काफी अच्चा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है. जिस स्कूटर में लाइट का दावा किया जा रहा है, शोकेस के वक्त यह ऑन नहीं थी. इसके साथ ही बैटरी पैक के आधार पर कई वेरिएंट्स में बिक्री के लिए नहीं मिल रहा है.

बीते कुछ वर्षों में ब्रैंड ने इस Electric Scooter की बिक्री में भी ठीक-ठाक कामयाबी प्राप्त की है. इसमें अब ऐसा लगता है कि कंपनी कुछ बदलाव करने का प्लान बना रही है, जिसके इसके लुक को और भी आकर्षक बनाने का काम किया जा सके. वैसे भी यह प्रयोग प्रयोग एनटॉर्क के मामले में पहले बहुत महत्वपूर्ण साबित होता दिखा है. मार्केट में लॉन्चिंग की तारीख का अभी पूरी तरह से कंफर्म नहीं किया गया है.

मौजूदा स्कूटर से होगा महंगा

कुछ जानकारों की मानें तो TVS आगामी कुछ महीने में इस कॉन्सेप्ट को प्रोडक्शन के बाद पेश करने का काम किया जा सकता है. यह स्कूटर कीमत के मामले में मौजूदा Iqbe से कुछ महंगा रहने की उम्मीद है. इसमें देखने वाली बात यह होगी की भारतीय मार्केट में ग्राहक इस लाइट फिनिश मॉडल को कितना लाइक करते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि ऑटो एक्सपो 2025 अभी दो दिन और चलने वाला है. इसका समापन 22 जनवरी को होगा.