B-Pharmacy: हरियाणा में नए सत्र से 45 निजी संस्थानों में शुरू होगी बी-फार्मेसी, जानें क्या है पूरी खबर

B-Pharmacy: बी-फार्मेसी की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। आपको बता दें कि अब इन विद्यार्थियों को नए शैक्षणिक सत्र से दाखिले के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। हरियाणा के विभिन्न जिलों में बी-फार्मेसी के लिए नए निजी संस्थान खुलने जा रहे हैं। नए निजी संस्थान खुलने से विद्यार्थियों को दाखिला लेने में आसानी होगी और वे आराम से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे।

45 नए निजी संस्थानों को मिली मान्यता

हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी ने बी-फार्मेसी के लिए 45 नए निजी संस्थानों को मान्यता जारी कर दी है। जो संस्थान सोसायटी के मानकों को पूरा करेंगे, वे नए सत्र से कक्षाएं भी शुरू कर सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार सभी जिलों में एक-दो या इससे अधिक निजी संस्थानों को मान्यता जारी कर दी गई है।

सिर्फ 9 संस्थान ही सरकारी

प्रदेश के 19 जिलों में 99 फार्मेसी कॉलेज हैं, जिनमें से सिर्फ 9 संस्थान ही सरकारी हैं, जबकि बाकी सभी सेल्फ फाइनेंस संस्थान हैं। इन संस्थानों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को हर साल मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल करना होता है। इन संस्थानों में करीब 7 हजार सीटें हैं।

कोर्स शुरू होने से बढ़ेंगी सीटें

फिलहाल चरखी दादरी, फतेहाबाद और मेवात में एक भी बी फार्मेसी कॉलेज नहीं है। ऐसे में यहां के विद्यार्थियों को बी-फार्मेसी के लिए दूसरे जिलों में जाना पड़ता है, अब 45 नए संस्थानों में बी-फार्मेसी कोर्स शुरू होने से प्रदेश में सीटों की संख्या भी बढ़ेगी।