बाबर आजम चैंपियन ट्रॉफी 2025 से पहले थोड़े मुश्किल में नजर आ रहे हैं। आपको बता देंकी बाबर आजम का फोन गुम हो गया हैऔर अभी उनके पासकिसी का भी कांटेक्ट नहीं है
बाबर ने क्या बताया पोस्ट के जरिये
चैंपियन ट्रॉफी से पहले बाबर ने बताया है कि मेरा फोन गुम हो गया है मेरे पास किसी का भी कांटेक्ट नहीं बचा है मगर जैसे ही मेरा फोन और कांटेक्ट मिलेगा मैं जल्दी ही सबसे जुड़ूंगा। बाबर आजम ने इस चीज का खुलासा नहीं किया है कि उनका फोन कैसे गुम हुआ और कहां गुम हुआ। इस बात की जानकारी कहीं और से भी अब तक नहीं मिली है।
बाबर के लिए क्या हो सकती है परेशानी
बाबर आजम के लिए यह बड़ी परेशानी साबित हो सकती है क्योंकि बाबर आजम के फोन में काफी फोटोस और वीडियो भी थे और इसके अलावा उनके फोन में सभी लोगों के कांटेक्ट भी थे। उनके मोबाइल फोन में बहुत सारी पर्सनल जानकारी अभी हो सकती है। बाबर आजम के लिए ये काफी परेशानी की बात है क्यों उनके फोन से जानकारी लीक भी हो सकती है।
चैंपियन ट्रॉफी का आगाज
आपको बता दें कि इस बार का चैंपियन ट्रॉफी जो 19 फरवरी से पाकिस्तान में खेला जाएगा। भारत अपने सभी मुकाबले को दुबई में खेलेगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जो की 9 मार्च को लाहौर में खेला जायगा। भारतीय टीम अगर फाइनल में पहुँचती है तो यह मुकाबला लाहौर से हटा कर दुबई में खेला जायगा।
चैंपियन ट्रॉफी का टेबल
आपको बता दें की चैंपियन ट्रॉफी 2025 में टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है Group A और Group B है। ग्रुप A में नूज़ीलैंड ,इंडिया ,पाकिस्तान और बांग्लादेश को शामिल किया गया है। ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया ,इंग्लैंड , साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान को शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान बनाम नूज़ीलैण्ड जो की 19 फरवरी को कराची में खेला जायगा। टूर्नामनेट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत बनाम पकिस्तान जो की 23 फरवरी को दुबई में खेला जायगा।