Bank Holidays In February 2025: फरवरी महीने में अगर आपका बैंक में कोई काम है तो प्लीज उसे समय से निपटा लें. पूरे महीने में आधे दिनों बैंकों का अवकाश (Bank Holidays) रहने वाला है, जिससे आपको वापस लौटना पड़ सकता है. कई बार जानकारी के अभाव में बैंकों से ताला लटके होने के चलते वापस लौटना पड़ता है.
फरवरी में आपका काम है तो पहले छुट्टी की जानकारी जुटा लें. आरबीआई (rbi) की तरफ से फरवरी में छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. पूरी जानकारी जानने के लिए आप आरबीआई (rbi) द्वारा जारी किया गया कैलेंडर की पढ़ सकते हैं, जहां आपका कंफ्यूजन पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. फरवरी में 14 दिन की छुट्टी के लिए कौन सी तारीख निर्धारित की गई हैं, जिसे नीचे आराम से जान सकते हैं.
जानिए जरूरी अपडेट
आरबीआई (rbi) की तरफ से जारी किए गए कैलेंडर में 3 फरवरी को सरस्वती पूजा के चलते बैंकों का अवकाश (Bank Holidays) रहेगा. इसी महीने में थाई पूसम, गुरु रविदास जयंती, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती जैसे पर्व होने हैं जिसके चलते बैंकों में कामकाज ठप रहेगा. 6 अवकश रविवार और शनिवार से जुड़े होने के साथ 8 दिन त्योहारों की छुट्टी रहेंगी.
फरवरी महीने में किस तारीख को रहेंगी बैंक की छुट्टियां
2 फरवरी 2025- रविवार के चलते देशभर में बैंकों का अवकाश रहेगा.
2 फरवरी 2025- सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में अगरतला में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
8 फरवरी 2025- सेकेंड सैटरडे के चलते देश में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.
9 फरवरी 2025- रविवार का पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा.
11 फरवरी 2025- थाई पूसम के चलते दक्षिणी राज्य चेन्रई में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
12 फरवरी 2025- गुरु रवि दास जी की जयंती के मौके पर शिमला की बैंकों में छुट्टी रहेंगी.
15 फरवरी 2025- लुई-नगाई-नी पर इंफाल में बैंकों का अवकाश रहेगा.
16 फरवरी 2025- रविवार का बैंकों में अवकाश रहेगा.
19 फरवरी 2025- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.
20 फरवरी 2025- राज्य दिवस पर आईजॉल और ईटानगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
22 फरवरी 2025- महीने का चौथा शनिवार के चलते देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
23 फरवरी 2025- रविवार होने के चलते पूरे देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
26 फरवरी 2025- महाशिवरात्री के मौके पर अहमदाबाद, आईजॉल, मुंबई, कानपुर सहित देश के सभी हिस्सों में बैंकों का अवकाश रहेगा.
28 फरवरी 2025- लोसर के अवसर पर गंगटोक में बैंकों की छुट्टी रहेगी.