नई दिल्ली: फरवरी में अगर आप बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी है। फरवरी के मंथ में बैंक 14 दिन तक बन्द रहेंगे। आरबीआई द्वारा छुट्टियों की सूची जारी की गई है। इन 14 दिनों की बात करें तो एक रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल किया है। वीकेंड की छुट्टियों की वजह से बैंक में लगभग 6 दिन के लिए छुट्टी होगी। त्योहारों की वजह से भी बैंक में 8 दिन का हाॅलिडे रहेगा। ये छुट्टियों राज्य में एक साथ नहीं की जाएगी। आइए जान लेते हैं कि आरबीआई ने कब कब छुट्टियां दी है।
फरवरी के महीना में बैंक में राज्यों आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बैंक की छुट्टियों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। अगर आप बैंक के कामों में पर्सनल या फिर प्रोफेशनल बैंकिंग वाले कामों को लेकर जुड़ा हुआ काम को पूरा करने वाले हैं तो फरवरी की छुट्टियों के दौरान आप कैलेंडर चेक कर ही बैंक जा सकते हैं। बैंक ब्रांच बन्द हो जाता है तो आप फोनबैंकिंग, नेट बैंकिंग का निपटारा भी आसानी से कर सकते हैं।
आइए जान लेते हैं कब कब छुटियां रहेंगी
सोमवार, 3 फरवरी को अगरतला में सरस्वती पूजा के अवसर पर बैंक बन्द होगा।
मंगलवार, 11 फरवरी को चेन्नई में थाईपुसम के अवसर पर बैंक बन्द होगा।
बुधवार, 12 फरवरी को रविदास जयंती के अवसर पर बैंक बन्द होगा।
शनिवार, 15 फरवरी को इंफाल में लोई, नगोईनी के अवसर पर बैंक बन्द होगा।
गुरूवार को 20 फरवरी के दिन आईजोल और ईटानगर में बैंक बन्द होगा।
बुधवार, 26 फरवरी को भोपाल, भुवनेश्वर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू कश्मीर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपूरम में महाशिवरात्रि पर बैंक बन्द किया जाएगा।
बैंकों में वीकेंड वाला हाॅलिडे
- रविवार को 2 फरवरी के दौरान बैंक बन्द होगा।
- शनिवार- रविवार यानि 8 और 9 फरवरी को बैंक बन्द होगा।
- रविवार 16 फरवरी को साप्ताहिक छुट्टी होनी है।
- शनिवार-रविवार यानि 22 और 23 फरवरी को चौथा शनिवार और साप्ताहिक छुट्टी होगी।